इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : पाकिस्तानियों को आने की इजाजत नहीं… इंदौर की चाट-चौपाटी पर लगे पोस्टर

इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटी ’56 दुकान’ के दुकानदारों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर में छपा है,’सुअरों और पाकिस्तानी नागरिकों को 56 दुकान आने की इजाजत नहीं है।’

लोगों का ध्यान खींच रहा पोस्टर

पोस्टर में पाकिस्तान के एक वर्दीधारी सैन्य अफसर की फोटो भी है, जिसमें चेहरे की जगह सुअर का मुंह दिखाया गया है। यह पोस्टर 56 दुकान आने वाले लोगों का ध्यान खींच रहा है और उन्हें इसके साथ सेल्फी लेते देखा जा सकता है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं।

इस पोस्टर के बारे में पूछे जाने पर 56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने शुक्रवार को बताया,‘‘हम इस पोस्टर के जरिये संदेश देना चाहते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया के सभ्य समाज में पाकिस्तान के लिए कोई जगह नहीं रह गई है।” उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के दौरान आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों को उनके धर्म के आधार पर जान से मार डाला, जिससे मानवता शर्मसार हो गई है। शर्मा ने कहा, ‘‘आतंकवादियों की इस कायराना हरकत पर हर भारतीय आक्रोशित है।”

56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा

बता दें कि भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने तय पैमानों पर खरा उतरने के कारण शहर की 56 दुकान को ‘‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब” का दर्जा दे रखा है। इस चाट-चौपाटी पर स्वाद के शौकीनों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है जहां सप्ताहांत में खासी भीड़ होती है।

मृतकों में इंदौर के सुशील नथानियल भी शामिल

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button