
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा है कि उनकी बेटी को पुलिस ने सिर्फ शक के आधार पर पकड़ा है। उन्होंने बताया कि कल (22 मई) ज्योति को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हरीश मल्होत्रा ने कहा कि “मेरे पास वकील करने के पैसे नहीं हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि मुझे एक वकील उपलब्ध कराया जाए। मैं गरीब आदमी हूं। अगर सरकार मदद कर दे तो बहुत मेहरबानी होगी।”
फोन और डायरी पुलिस के पास
ज्योति के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का मोबाइल फोन और अन्य सामान पुलिस के पास है। उन्होंने कहा कि “एक डायरी भी पुलिस वाले ले गए हैं। मुझे नहीं पता उसमें क्या लिखा था। ज्योति अक्सर किसी को बताकर बाहर जाती थी और कुछ दिनों में लौट आती थी।”
मैं बीमार हूं, चल भी नहीं सकता: पिता
हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उनकी तबीयत बहुत खराब है और वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि “मैं बीमार हूं, मुझसे चला नहीं जाता। न कोई रिश्तेदार है और न पड़ोसी जो साथ जा सके। तीन-चार दिनों से तबीयत और बिगड़ गई है।”
बेटी की डायरी में क्या लिखा था, पता नहीं
पिता ने कहा कि ज्योति कभी-कभी दवाइयों के नाम एक पर्ची पर लिखती थी। उन्होंने बताया कि वो दवाइयां उनके बड़े भाई पप्पू के लिए थीं। “डायरी में क्या लिखा था, मुझे नहीं पता। वो तो पुलिस ले गई है।”