
एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर एक बार फिर कला और कलाकारों के रिश्तों पर दिखने लगा है। बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे द्वारा आगामी फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम करने से इनकार करने के फैसले ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। वहीं अब मावरा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और हर्षवर्धन के फैसले को पीआर स्ट्रैटेजी करार दिया है।
मावरा ने कहा- नाजुक हालात का फायदा न उठाएं
हालांकि मौजूदा तनाव के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में नहीं दिख रहे हैं, लेकिन मावरा हुसैन की एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में मावरा ने हर्षवर्धन राणे पर आरोप लगाया है कि वे इस संवेदनशील माहौल का इस्तेमाल अपने निजी लाभ के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “मुझे नहीं पता कि इसे बदकिस्मती, अफसोसनाक या फनी कहना चाहिए। जिस शख्स से मुझे जनरल नॉलेज की उम्मीद थी, वह गहरी नींद से उठकर एक पीआर स्ट्रैटेजी के साथ आया है।”
हम धमाकों की आवाज सुन रहे हैं, आप पीआर कर रहे हैं
मावरा ने अपने देश की स्थिति का जिक्र करते हुए लिखा कि हम धमाकों की आवाज सुन सकते हैं। मेरे देश में बच्चे मारे गए हैं। बेगुनाह लोग जान गंवा रहे हैं और इन हालात में आपके देश में कुछ हलचल मचने के बाद आप इसे अपने पब्लिसिटी स्टंट में बदल रहे हैं। ये बेहद शर्मनाक है।
नफरत फैलाना मेरा तरीका नहीं
मावरा ने आगे लिखा, “मैंने हमेशा अपने सहकर्मियों के लिए इज्जत और विनम्रता दिखाई है और ऐसा करती रहूंगी। मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया और मैंने हां की। लेकिन इस मुश्किल समय में इस तरह का बयान देना आपकी हताशा और पब्लिसिटी की भूख को दिखाता है।”
9 साल बाद नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं
मावरा ने हर्षवर्धन के पुराने संबंधों की ओर इशारा करते हुए लिखा, “9 साल बाद मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं सुर्खियां बटोरने के लिए। अगर आप इज्जत छोड़कर ये सब कर रहे हैं, तो शायद आप गलत टीम से घिरे हुए हैं। जंग का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए मत कीजिए।”
दोनों देशों के नागरिकों के लिए दुआ कर रही हूं
पोस्ट के अंत में मावरा ने हुए लिखा, “बहुत सारे लोगों की जान जा चुकी है। मैं दोनों देशों के सैनिकों और आम नागरिकों के लिए दुआ कर रही हूं। मुझे नहीं पता मेरी अगली फिल्म क्या होगी और न ही इस वक्त यह सोच रही हूं। मेरा देश मेरे लिए सबसे ऊपर है।”
सनम तेरी कसम (2016) से दोनों कलाकारों ने साथ में डेब्यू किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब सीक्वल पर काम शुरू होने से पहले ही यह विवाद सामने आ गया है, जो भारत-पाकिस्तान के कलाकारों के रिश्तों में आई दरार को और गहरा करता दिख रहा है।