
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ लगातार धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हीरा नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारी ने बताया कि, हीरा नगर थाना क्षेत्र के कारस देव नगर के भेरू बाबा मंदिर के पास तीन बदमाशों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने की सूचना मिली थी। जहां पुलिस ने जब छापेमार कार्रवाई की तो मनीष निवासी नेहरू नगर, ऋतिक निवासी परदेशीपुरा और आकाश निवासी देवनगर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से डेढ़ लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद हुई है। आरोपी यह ब्राउन शुगर शहर में किस से लेकर आए थे और किस व्यक्ति को सप्लाई करने आए थे। पुलिस यह जानकारी आरोपियों से जुटा रही है। वहीं आरोपी शहर में किस-किस जगह मादक पदार्थ अब तक दे चुके हैं, उन व्यक्तियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
#इंदौर : मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों के पास से डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर बरामद। #हीरा_नगर_थाना क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nRxtrTRQ6K
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 22, 2023