अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान: मस्जिद में पीने का पानी भरने गए हिन्दू परिवार को भीड़ ने बंधक बनाकर पीटा, बोले- मस्जिद की पवित्रता भंग हुई

नई दिल्ली। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए दिन हिन्दुओं के उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं। सोमवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक हिंदू परिवार पर लोगों ने हमला किया। परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर पीटा गया। खबरों के मुताबिक पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया। मामला पंजाब प्रांत का है।

मस्जिद की पवित्रता भंग करने का आरोप

खबरों के मुताबिक हिंदू परिवार के लोग पास की ही मस्जिद से पीने का पानी लेने गए थे। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और उन पर मस्जिद की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाया गया। स्थानीय अखबार के मुताबिक पीड़ित आलम राम भील पंजाब के रहीम यार खान शहर में रहता है। उसने बताया कि जब उसके परिवार के लोग पास की मस्जिद से पानी भरने के लिए गए हुए थे। तभी कुछ लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

हमलावर इमरान खान की पार्टी से

पीड़ित आलम राम भील ने बताया कि जब उसका परिवार वापस घर आया तो उन लोगों ने सभी को बंधक बना लिया और मस्जिद की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाकर पीटने लगे। आलम राम भील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। आरोप है कि हमलावर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े हुए थे। केस दर्ज नहीं होने पर नाराज हिंदू परिवार पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गया। इसके बाद डिस्ट्रिक पीस कमेटी के सदस्य पीटर जॉन भील की मदद से उसकी शिकायत दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी असद सरफराज का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button