ताजा खबरराष्ट्रीय

पहलगाम कैब ड्राइवर ने बचाई महाराष्ट्र की फैमिली की जान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महाराष्ट्र का एक परिवार पहलगाम में एक कैब ड्राइवर आदिल की तारीफ कर रहा है। परिवार का कहना है कि ड्राइवर ने उनकी मदद की, जब वे आतंकी हमले के बाद फंस गए थे। मस्लिम कैब ड्राइवर उन्हें हमले के दौरान अपने घर ले गया। ड्राइवर ने न सिर्फ उन्हें रहने की जगह दी, बल्कि ये भी सुनिश्चित किया कि उन्हें खाना मिले और वो उसके घर पर सुरक्षित रहें।

आदिल ने कहा- गलती एक नेकी है, भुगतना सबको पड़ेगा

इधर कैब ड्राइवर आदिल इस बात से दुखी था कि घटना का असर घाटी के पर्यटन पर पड़ेगा। आदिल ने कहा कि अभी जो कुछ भी हुआ है, उसकी वजह से पूरे कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर असर होगा। सड़क किनारे दुकान लगाने वालों से लेकर बड़े-बड़े होटल मालिकों तक, सब पर इसका असर आएगा। हम इस चीज का समर्थन नहीं करते। यह सारी इंसानियत का कत्ल है। आदिल ने कहा कि वहां मासूम बच्चे थे, अपनी परिवार को लेकर घूमने आए थे। उनको क्या पता था उनके साथ ऐसा होगा। इससे पूरा कश्मीर बदनाम होगा। गलती एक ने की है, भुगतना सबको पड़ेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button