ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

वक्फ बिल का विरोध : भोपाल में काली पट्‌टी बांधकर मुस्लिमों ने अदा की नमाज, बीजेपी विधायक बोले- इसमें गलत क्या है?

भोपाल। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में विरोध का माहौल बन गया है। इस बिल के विरोध में आज जुमे की नमाज में भोपाल और नर्मदापुरम के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने काली पट्टी बांधकर भाग लिया। उनका कहना है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है। इसी क्रम में  भोपाल के अरबाज मिर्जा ने काली पट्टी बांधकर मस्जिद में नमाज अदा की और इस विधेयक के खिलाफ विरोध जताया।

अपील का दिखा असर

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस विधेयक के विरोध में मुस्लिम समुदाय से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी। इसके बाद, भोपाल और नर्मदापुरम में कई मुस्लिम परिवारों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की और इस बिल को मुस्लिम समाज के खिलाफ बताया।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

इस विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन से कुछ परिवारों को फायदा हुआ है, लेकिन इसके द्वारा करोड़ों मुसलमानों की समस्याएं हल नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा कि कई मुसलमान गरीब हैं, जिनके पास शिक्षा, इलाज और रहने के लिए घर नहीं है। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने इन गरीब मुसलमानों के बारे में सोचा है तो इसमें गलत क्या है?

शर्मा ने आगे कहा कि अब जिनके पेट में दर्द होगा, उन्हें हाजमा की गोली दी जाएगी, लेकिन मुस्लिम समाज के गरीबों का कल्याण होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को अपनी सोच बदलनी चाहिए और दूसरों के भविष्य के बारे में मीठे विचार रखने चाहिए।

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर विवाद

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का मसला इस समय राजनीतिक और सामाजिक रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विधेयक को लेकर मुस्लिम समुदाय में चिंता है कि इससे वक्फ की संपत्ति पर राज्य सरकार का नियंत्रण बढ़ेगा और यह मुस्लिम धर्मावलंबियों के अधिकारों के खिलाफ हो सकता है। वहीं सरकार का कहना है कि इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्ति का बेहतर प्रबंधन करना और गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए इन संपत्तियों का उपयोग करना है।

ये भी पढ़ें- MP Board 5th 8th Result : मप्र में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित, छात्राओं का प्रदर्शन रहा बेहतर, यहां देखें रिजल्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button