
नई दिल्ली | आतंक के खिलाफ decisive action में भारत ने मंगलवार देर रात 1:30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ी मिसाइल स्ट्राइक की। तीनों सेनाओं के संयुक्त ऑपरेशन में कुल 9 टारगेट्स को निशाना बनाया गया। ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के थे।
कहां-कहां किए गए हमले?
भारतीय खुफिया एजेंसी RAW की पक्की जानकारी के आधार पर भारतीय सेनाओं ने आतंकियों के प्रमुख ठिकानों को टारगेट किया। जानिए किन जगहों पर हुई कार्रवाई:
- बहावलपुर (पाकिस्तान) – जैश का मुख्यालय, इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किमी दूर।
- मुरीदके (पाकिस्तान) – लश्कर-ए-तैयबा का शिविर, IB से 30 किमी दूर।
- गुलपुर (POK) – LoC से 35 किमी दूर जैश का अड्डा।
- लश्कर कैंप सवाई (POK) – तंगधार सेक्टर में 30 किमी अंदर।
- बिलाल कैंप (POK) – जैश का लॉन्चपैड, घुसपैठ की तैयारी यहीं होती थी।
- कोटली (POK) – LoC से 15 किमी दूर, 50+ आतंकियों की क्षमता वाला शिविर।
- बरनाला कैंप (POK) – LoC से 10 किमी दूर स्थित लश्कर अड्डा।
- सरजाल कैंप (पाकिस्तान) – जैश का ट्रेनिंग सेंटर, IB से 8 किमी दूर।
- मेहमूना कैंप (पाकिस्तान) – सियालकोट के पास हिज्बुल का शिविर, IB से 15 किमी पर।
सटीक हमले, आम नागरिक नहीं हुए प्रभावित
हमलों में पिन-पॉइंट प्रिसिजन हथियारों का इस्तेमाल किया गया जिससे न ही पाकिस्तानी सेना का कोई अड्डा क्षतिग्रस्त हुआ और न ही आम नागरिक प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ऑपरेशन की निगरानी की।
सीमा पर बढ़ा तनाव
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से भारी गोलाबारी और ड्रोन गतिविधियां जारी हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के 5 लड़ाकू विमान गिरा दिए, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। 12 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
अमेरिका-रूस को जानकारी
भारत ने अमेरिका और रूस समेत अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों से बात की। पाकिस्तान ने UN के अनुच्छेद 51 के तहत जवाब देने की चेतावनी दी है।