ताजा खबरराष्ट्रीय

PAK की पोल खोलने सात देशों में गए भारतीय सांसदों के दल, थरूर की अगुवाई में डेलिगेशन US और पांडा की टीम सऊदी अरब रवाना

नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। अब भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर भी बड़ा अभियान शुरू किया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति और पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को दुनिया के सामने उजागर करने के लिए सात अलग-अलग सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को विदेशी दौरों पर भेजा गया है।

शशि थरूर की अगुवाई में टीम रवाना

कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया के दौरे पर निकला है। दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होते वक्त थरूर ने मीडिया से कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं रह सकते। हमें दुनिया को बताना होगा कि भारत इस जहर का अकेले सामना कर रहा है और अब वक्त आ गया है कि पूरी दुनिया इसका संज्ञान ले।

इस प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी से शांभवी चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से डॉ. सरफराज अहमद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, तेलुगु देशम पार्टी के गंती हरीश मधुर बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा, और गैर-राजनेता तरनजीत सिंह संधू (पूर्व अमेरिकी राजदूत) व डॉ. वरुण जेफ (इंडियन ओशन रीजन निदेशक) शामिल हैं।

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “हम पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद की पोल खोलने और दुनिया को भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का संदेश देने जा रहे हैं।”

जय पांडा की अगुवाई में दूसरी टीम रवाना

भाजपा सांसद जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक और टीम खाड़ी देशों- सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया के दौरे पर रवाना हुई है। इस टीम में भाजपा के निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सदस्य सतनाम संधू, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद शामिल हैं।

पांडा ने कहा, हम दुनिया को यह दिखाना चाहते हैं कि भारत आतंकी हमलों का शिकार है और ये हमले पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का नतीजा हैं। एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान आतंकवादी शिविर चला रहा है, जिन्हें भारत में हमलों के लिए भेजा जाता है। हम इन देशों से आग्रह करेंगे कि वे इस सच्चाई को स्वीकारें और भारत के साथ खड़े हों।

इन देशों के दौरे पर सुप्रिया सुले और मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद सुप्रिया सुले की टीम में शामिल मनीष तिवारी ने कहा कि वह कतर, दक्षिण अफ्रीका, इथियोपिया और मिस्र की यात्रा कर रहे हैं ताकि 45 सालों से भारत के खिलाफ चल रहे पाकिस्तान के आतंकी अभियान की असलियत को उजागर कर सकें।

जापान में जेडीयू सांसद संजय कुमार झा

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा जापान में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमला कोई मामूली घटना नहीं थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा। पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था पर सीधा हमला हुआ। प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि भारत चुप नहीं बैठेगा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।”

रूस में भारत की आवाज बनीं डीएमके सांसद कनिमोझी

डीएमके सांसद कनिमोझी ने मॉस्को से दुनिया को भारत का संदेश दिया। उन्होंने कहा, रूस हमेशा से भारत का रणनीतिक साझेदार रहा है। आज हम पूरी दुनिया से कह रहे हैं कि भारत शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान की हरकतें उसे मजबूर कर रही हैं। अब वक्त आ गया है कि दुनिया हमारे साथ खड़ी हो और आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाए।

भारत का स्पष्ट संदेश- आतंकवाद पर चुप्पी नहीं

सात अलग-अलग टीमों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजकर भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ केवल सीमा पर नहीं, बल्कि वैश्विक मंचों पर भी संघर्ष के लिए तैयार है। ऑपरेशन सिंदूर और इन कूटनीतिक प्रयासों के ज़रिए भारत अब आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 24 May 2025 : शनिवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए क्या खास लेकर आया है… पढ़ें दैनिक राशिफल

संबंधित खबरें...

Back to top button