ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ऑपरेशन सिंदूर, नारी शक्ति और देशभक्ति के जोश से भरी डांस परफॉर्मेंस

भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की धूम न सिर्फ भाषणों और रैलियों में है बल्कि डांस परफॉर्मेंस भी अब इसी ऑपरेशन को केंद्र में रखकर दी जा रहीं हैं। ऐसी की कुछ प्रस्तुतियां रवींद्र भवन सभागार में देखने को मिलीं। मौका था, राधारमण इंटर स्टेट डांस कॉम्पिटिशन का, जिसमें पीपुल्स समाचार मीडिया पार्टनर रहा। इस मौके पर प्रतिभागियों ने देशभक्ति, नारी शक्ति और सेना पर केंद्रित प्रस्तुतियां देकर दर्शकों में जोश का संचार कर दिया। वहीं क्लासिकल व सेमी क्लासिकल से लेकर ग्रुप डांस परफॉर्मेंस भी दीं गईं।

कार्यक्रम का आयोजन राधारमण जनकल्याण समिति द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन आरआर सक्सेना, एलआईसी मध्यक्षेत्र से आनंद जावड़ेकर, जीवीएन स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी भाटिया उपस्थित रहीं। एडवांस फिटनेस से राजेंद्र राहुरीकर उपस्थित रहे।

नन्ही वैभवी रिछारिया जब मंच पर ऑपरेशन सिंदूर लिखी मिसाइल के कटआउट के साथ आईं तो दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। वैभवी ने सारे जहां से न्यारी मेरे भारत की बेटी…गीत पर डांस किया। तो वहीं मिहिका ठाकुर ने स्टंट दिखाते हुए कालबेलिया डांस काल्यो कूद पड़ो मेले में…, लावण्या जिनवाल ने भरतनाट्यम नृत्य जय-जय महिषासुर मर्दिनी…पर एक्सप्रेशंस व बैलेंस के साथ डांस किया। इस दौरान वेदिका मुडे के मितवा… गीत पर उनकी एनर्जी देखते बनी।

शुद्ध कथक और भरतनाट्यम प्रस्तुति

अभिराधे रघुवंशी ने ट्राइबल लुक में पापी बिछुआ…गीत पर आकर्षक भाव-भंगिमाओं के साथ नृत्य प्रस्तुति दी। सीनियर कैटेगरी में नवांशी तिवारी ने गणपति वंदना पर शुद्ध कथक की मोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं शारवनी तैलंग ने शुद्ध भरतनाट्यम पेश किया। इस मौके पर ग्रुप डांस परफॉर्मेंस भी दीं गई, जिसमें भारती डांस एकेडमी, ओशी एकेडमी, किंग डांस कंपनी, एसीई डांस, श्री डां, कला सूत्र डांस, कलाकृति डांस एकेडमी शामिल रहीं।

निर्याणक के रूप में यह रहे मौजूद

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इसमें कविता शाजी, क्षमा मालवीय, योगेंद्र राजपूत व प्रदीप कृष्णन शामिल रहे। इस मौके पर नेहरू युूवा केंद्र भोपाल के पूर्व निदेशक स्व. सुरेंद्र शुक्ला की स्मृतियों को साझा किया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button