
भोपाल। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (BU) एक बार फिर विवादों में है। यहां NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में कुलगुरु के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। NSUI ने दावा किया कि कुलगुरु 7 मई से लापता हैं और विश्वविद्यालय का सारा प्रशासनिक कामकाज ठप पड़ा है।
प्रदर्शन का अंदाज अनोखा
NSUI के भोपाल जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं, प्रदेशभर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन BU का पोर्टल बंद है, क्योंकि कुलगुरु उपलब्ध नहीं हैं। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू नहीं हो पाया है और सभी प्रशासनिक कार्य एवं भुगतान रुके हुए हैं।
तोमर ने व्यंग्य करते हुए कहा, कुलगुरु को खोजने वाले को 1100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। अगर तीन दिन में कुलगुरु प्रभार नहीं संभालते तो हम निजी थाने जाकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
प्रशासनिक कामकाज ठप
NSUI के जिलाउपाध्यक्ष वंश कनौजिया ने कहा कि निजी महाविद्यालयों के निरीक्षण और संबद्धता जैसे ज़रूरी काम अटके हुए हैं, क्योंकि विश्वविद्यालय में कुलपति का कार्यभार तो है, लेकिन निर्णायक क्षमता नहीं है।
सवालों के घेरे में विश्वविद्यालय प्रशासन
एनएसयूआई के इस विरोध प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि कुलगुरु की अनुपस्थिति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।