राष्ट्रीय

Ravidas Jayanti पर दिल्ली के रविदास विश्राम धाम पहुंचे PM मोदी, श्रद्धालुओं संग कीर्तन में बजाया मंजीरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित संत रविदास विश्राम धाम पहुंचे। यहां उन्होंने संत रविदास के दर्शन किए। पीएम मोदी ने इस दौरान मंदिर में चल रहे कीर्तन में महिलाओं के साथ कीर्तन किया और मंजीरा भी बजाया। देशभर में आज संत रविदास की 645वीं जयंती मनाई जा रही है।

पीएम मोदी ने बजाया मंजिरा, देखें वीडियो

रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया। मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया।

एक दिन पहले पीएम मोदी ने किया था ट्वीट

इससे पहले मंगलवार को पीएम ने रविदास जयंती के अवसर अपने पुराने कुछ संस्मरण साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।’

2016 और 2019 की याद साझा की

उन्होंने आगे लिखा, ‘इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।’

एक अन्य ट्वीट में पीएम ने एक न्यूज चैनल के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है। यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है।

रविदास जयंती के मौके पर मंदिर पहुंचेंगे सभी राजनेता

पंजाब चुनाव के लिहाज से सभी राजनेता दलित समुदाय को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रविदास जयंती के मौके पर अलग-अलग मंदिर पहुंचने वाले हैं। बता दें कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था। लेकिन चुनाव आयोग ने रविदास जयंती को ध्यान में रखकर ही चुनाव की तारीख को बदलकर 20 फरवरी कर दिया।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button