ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान : रसायन फैक्ट्री से नाइट्रोजन गैस का रिसाव, मालिक सहित 3 की मौत, कई बीमार, इलाका खाली करवाया

जयपुर। राजस्थान के ब्यावर जिले के बाड़िया इलाके में एक रसायन कारखाने में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस का रिसाव हो गया। इस हादसे में कंपनी मालिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गैस की चपेट में आने से बीमार हो गए। प्रभावितों 60 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गैस रिसाव से कंपनी मालिक की मौत

हादसे में रसायन फैक्ट्री के मालिक सुनील सिंघल (47) की मौत हो गई। वे रातभर गैस को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके अलावा दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की भी दम घुटने से मौत हो गई।

रिहायशी इलाका खाली कराया गया

  • अचानक हुए गैस रिसाव से आसपास के घरों में मौजूद लोग भी चपेट में आ गए।
  • लोगों को सांस लेने में दिक्कत, उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत हुई।
  • पुलिस-प्रशासन ने इलाके को खाली कराते हुए प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाया।
  • दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अवैध रूप से चल रहा था कारखाना

प्रशासन ने खुलासा किया कि यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही थी। जिला कलेक्टर ने बिना अनुमति के चल रहे कारखानों की जांच के लिए नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर-18 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, रस्‍सी के सहारे जान बचाते दिखे लोग

संबंधित खबरें...

Back to top button