ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

स्टोर्स पर आईं नीता अंबानी से इंस्पायर्ड ज्वेलरी, ऑनलाइन भी मिल रहीं रेप्लिका

ज्वेलरी फैशन : वेडिंग सीजन में इस बार कॉस्ट्यूम ज्वेलरी में रहेगा एमराल्ड ज्वेलरी का ट्रेंड

प्रीति जैन- किसी ड्रेस, ज्वेलरी और फैशन के हिट होते ही मार्केट में उन्हीं ब्रांड्स की रेप्लिका तेजी से आने लगती है। पिछले काफी दिनों से नीता अंबानी की ज्वेलरी सोशल मीडिया पर वायरल रही तो अब इस वेडिंग सीजन के लिए वैसी ही ज्वेलरी की डिजाइन व डिमांड देखी जा रही है। फैशन व कॉस्टयूम ज्वेलरी में हूबहू वैसी ही डिजाइन वाली ज्वेलरी के कलेक्शन नजर आने लगी हैं, जिसमें एमराल्ड कलर की स्टेटमेंट स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है। अब इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स पर तो नीता अंबानी इंस्पायर्ड कैटेगरी से ज्वेलरी आ रही है। एमपी नगर और अरेरा कॉलोनी स्थित फैशन ज्वेलरी स्टोर्स पर अपकमिंग वेडिंग सीजन के लिए इस तरह की ज्वेलरी की इंक्वायरी आने लगी है।

एमराल्ड के इस लॉन्ग नेकलेस की रेप्लिका स्टोर्स पर आ चुकी हैं, वहीं यह ऑनलाइन भी जमकर मिल रही है। एमराल्ड और डायमंड का यह सेट सबसे ज्यादा पसंद किया रहा है। इसकी कीमत अलग-अलग क्वालिटी स्टोन्स में 2000 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक है, जो कि सिंथेटिक स्टोन्स में है।

कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ हैवी नेकलेस पहना जा सकता। इस तरह का नेकलेस हाल में सेलेब्स ने कई मौकों पर पहना। वेडिंग फंक्शन के इवेंट में इसे ब्राउन व डस्की टोन साड़ी के पहना जा सकता है।

मेटल अलॉय की बनी चोटी पट्टी को राधिका अंबानी ने वेडिंग फंक्शन में लगाया था। इस तरह की चोटी पट्टी की स्टोर्स पर बहार है क्योंकि इस बार कई ब्राइड्स इसे लगाए दिखेंगी। लग्जीरियस लुक के साथ यह कुंदन में तैयार की गई पट्टी है।

नीता अंबानी ज्वेलरी कलेक्शन खास

नीता अंबानी ज्वेलरी सेट की जमकर डिमांड है और इस बार वेडिंग सीजन में यही छाए रहने वाले हैं। राधिका अंबानी ने चोटी को पट्टी के कवर किया था। वहीं चोटी पट्टी भी काफी सारे डिजाइन्स में आईं हैं। नीता अंबानी के थ्री-लेयर पर्ल नेकलेस, जिसके बीच एक डायमंड का ब्रोच लगा था, वो भी कलेक्शन में आया है। – नित्या तलरेजा, ज्वेलरी डिजाइनर

मिनिमल लुक नेकलेस

पार्टीज लुक में नियॉन कलर की साड़ी का ट्रेंड भी हाल के दिनों में देखा गया। इसके साथ अलग-अलग शेप व कट के साथ तैयार नेकलेस पहना जा सकता है, जो कि मिनिमल ज्वेलरी लुक देता है। – पिंकी सचदेवा, स्टाइलिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button