ताजा खबरराष्ट्रीय

कटिहार : शराब तस्करी की नई ट्रिक, बुर्के में छिपाकर 17.1 लीटर शराब ले जा रही थी महिला, रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा

कटिहार। बिहार में शराबबंदी लागू हुए वर्षों बीत गए, लेकिन अवैध शराब तस्करी का धंधा आज भी बदस्तूर जारी है। तस्कर रोज नए तरीके आजमा रहे हैं, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, उसने उत्पाद विभाग तक को चौंका दिया। कटिहार जिले के मनिया रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का ऐसा तरीका सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

यहाँ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो गर्भवती होने का नाटक कर साड़ी के ऊपर बुर्का पहनकर शराब छिपाए हुए थीं। दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन के जरिए शराब लेकर आ रही थी। छापेमारी के दौरान दोनों के पास से कुल 17.1 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

बुर्के और टेप की आड़ में तस्करी

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान वीणा देवी (निवासी- पिपराधारी टोला) और नंदिनी कुमारी के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि वीणा देवी के पास से 9 लीटर और नंदिनी के पास से 8.1 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
दोनों ने शराब के टेट्रा पैक को अपने शरीर के पेट और कमर हिस्से में टेप की मदद से लपेट कर छिपा रखा था। ऊपर से साड़ी और फिर बुर्का पहन कर वे खुद को गर्भवती दिखाने की कोशिश कर रही थी, ताकि शक न हो।

रेलवे स्टेशन पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई मनिया रेलवे स्टेशन पर की गई, जहां तस्करों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने पहले से निगरानी शुरू कर दी थी। जैसे ही ट्रेन से दोनों महिलाएं उतरीं, अधिकारियों ने उन्हें रोका और जांच के दौरान शराब की तस्करी का भंडाफोड़ हो गया।

सीमावर्ती क्षेत्रों पर खास निगरानी

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई जिलाधिकारी के विशेष निर्देशों पर की गई। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से लगते सीमावर्ती इलाकों में रेल और नदी मार्ग से शराब तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है।

पूछताछ में कई खुलासों की उम्मीद

दोनों महिलाओं के खिलाफ अवैध शराब तस्करी के तहत FIR दर्ज की गई है और पूछताछ जारी है।
पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और भी तस्करों के नेटवर्क और उनके इस्तेमाल किए जाने वाले नए-नए तरीकों का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- खजुराहो में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पिता और दो मासूमों की मौत, दो घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button