नई दिल्ली। Force Motors ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Force Gurkha के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। 2021 फोर्स गुरखा एसयूवी की कीमतों की घोषणा 27 सितंबर को की जाएगी। नई Gurkha को कंपनी ने अपडेटेड डिज़ाइन के साथ ही नए तकनीक और फीचर्स से सजाया है। इसके अक्टूबर के पहले सप्ताह में डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद है, और दशहरा के शुभ दिन से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बाजार में आने के बाद ये Mahindra Thar को टक्कर देगी।
ऑफ-रोड एसयूवी
मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 2021 फोर्स गुरखा एसयूवी एक ऑफ-रोड एसयूवी है। फोर्स मोटर्स का दावा है कि यह अपनी सेग्मेंट की इकलौती एसयूवी है जिसके दोनों एक्सल पर मैकेनिकली डिफरेंशियल लॉक है। सामने की तरफ, एसयूवी को अब F-लोगो के बजाय सिंगल-स्लैट ग्रिल पर गुरखा ब्रैंडिंग मिलती है। कंपनी ने इस एसयूवी को बीते ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया था।
साइज
इसकी लंबाई 4,116mm, चौड़ाई 1,812mm और उंचाई 2,075mm है। इसमें 2,400mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर में ब्लैक-क्लैडेड बंपर के साथ-साथ बड़े फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं जिसमें 16 इंच के स्टील व्हील, ब्लैक आउट रूफ रेल ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s) और स्नोर्कल भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Renault ने लॉन्च की 7 सीटर फैमिली कार Dacia Jogger, एलपीजी से भी चलेगी
खासियत
एसयूवी एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आता है। इसमें यूएसबी के माध्यम से सही मिररिंग के साथ नेविगेशन और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एक नए गियर लीवर और 4X4 लीवर, पैनोरमिक साइड विंडो, मोल्डेड फ्लोर मैट, कैप्टन सीट्स, रियर पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट के साथ भी आता है।
फीचर्स
इसमें टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, वाइपर के साथ सिंगल-पीस रियर डोर, वेरिएबल इंटरमिटेंट स्पीड फ्रंट वाइपर और बहुत कुछ शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग लैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, फॉलो-मी होम और लीड मी टू गुरखा और कई फीचर्स मिलते हैं।
इंजन
नई Force Gurkha में Mercedes-Benz से लिया गया BS6 कंप्लायंट 2.6-लीटर डीजल इंजन है। मोटर को 3,200rpm पर 91bhp और पीक टॉर्क के 1400-2400rpm के बीच 250nm जनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में स्टैंडर्ड के रूप में 4×4 के साथ 5-स्पीड मर्सिडीज जी-28 मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है।