
दुबई। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (53 रन पर आठ विकेट) करने वाली भारत की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) हॉफ ऑफ फेम में शामिल होने वाली देश की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली। भारतीय महिला टीम की चयन समिति की मौजूदा अध्यक्ष नीतू को पूर्व कप्तान डाइना इडुल्जी को शामिल किए जाने के एक साल बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है।
बाएं हाथ की स्पिनर नीतू ने भारत के लिए 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच (10 टेस्ट और 97 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) खेले। जिनमें उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 साल की नीतू 141 विकेट के साथ भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह 50 ओवर के प्रारूप में 100 विकेट के आंकड़े को छूने वाली देश की पहली महिला गेंदबाज भी रहीं।
विश्व कप 2005 की सबसे सफल गेंदबाज नीतू ने भारत को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। नीतू ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होना बेहद सम्मान की बात है जिसे मैं राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च मान्यता मानती हूं।
कोहली ने डिविलियर्स को लिखा: मैं जिनके साथ खेला उनमें आप सबसे प्रतिभावान
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने जिन खिलाड़ियों के साथ वह खेले उनमें एबी डिविलियर्स को बुधवार को सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर करार दिया। दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी डिविलियर्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टेयर कुक और भारत की नीतू डेविड के साथ शामिल किया गया। एक खुले पत्र में कोहली ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अपने पूर्व साथी की जमकर तारीफ की। कोहली ने लिखा, आप अपनी जगह के पूरी तरह हकदार हैं, आखिरकार हॉल ऑफ फेम खेल पर आपके प्रभाव का प्रतिनिधित्व करता है और आपका योगदान वाकई अद्वितीय रहा है। उन्होंने कहा,लोग हमेशा आपकी क्षमता के बारे में बात करते रहे हैं और यह सही भी है। आप सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनके साथ मैंने खेला, आप निश्चित रूप से नंबर एक हैं।
नीतू आपसे ज्यादा हकदार कोई और नहीं हो सकता: एडुल्जी
भारत की पूर्व क्रिकेटर नीतू डेविड को बुधवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी ने कहा कि इस सम्मान के लिए बायें हाथ की स्पिनर से ज्यादा हकदार कोई और नहीं लग रहा था। इस तरह नीतू आईसीसी हॉल ऑफ फेम में डायना एडुल्जी के साथ शामिल हो गई हैं। एडुल्जी ने डेविड को एक खुला पत्र लिखा जो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं। 68 वर्षीय एडुल्जी पिछले नवंबर में इसमें शामिल होने वाली पहली महिला थीं। एडुल्जी ने आईसीसी द्वारा जारी पत्र में लिखा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम के विशिष्ट क्लब में आपका स्वागत करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। अब तक मैं शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महिला रही हूं और मेरे साथ शामिल होने के लिए आपसे ज्यादा हकदार कोई नहीं है।