ताजा खबरशिक्षा और करियर

NEET UG Result 2024 : नीट-यूजी का रिजल्ट दोबारा घोषित… सिटी और सेंटर वाइज नतीजे जारी, 18 जुलाई को SC ने दिया था आदेश

नई दिल्ली। एनटीए ने आज (20 जुलाई) नीट के उम्मीदवारों का रिजल्ट दोबारा घोषित किया है। उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट पर जाकर exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 18 जुलाई को नीट मामले पर सु्प्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मिले निर्देशों के बाद एनटीए ने दोबारा नतीजे जारी किए हैं।

18 जुलाई को नीट मामले पर सु्प्रीम कोर्ट ने 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने एनटीए को नीट का रिजल्ट शहर और केंद्र वाइज फिर से जारी करने का निर्देश दिया था। जिसके लिए केंद्र को 20 जुलाई दोपहर तक का समय दिया गया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर मुख्य पृष्ट पर ही रिवाइज्ड स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव है।
  • इस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद “Click here for NEET 2024 Revised Score Card!” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या जन्मतिथि और ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

18 जुलाई को हुई सुनवाई में क्या हुआ

NEET विवाद पर 18 जुलाई को CJI की बेंच के सामने तीसरी बार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि, सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। कोर्ट ने रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर नही करने की बात कही थी। मामले पर अगली सुनवाई सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होगी। NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीसरी सुनवाई थी। इससे पहले 8 जुलाई और फिर 11 जुलाई को सुनवाई हुई थी।

कोर्ट में एनटीए की दलील

  • नीट यूजी में कोई सिस्टेमैटिक फेलियर नहीं था। बिहार की घटना आपराधिक गतिविधि है। 17 संदिग्धों के परिणाम रोक दिए हैं।
  • आईआईटी मद्रास के डेटा एनालिटिक्स में अनियमितता नहीं मिली, बड़ी गड़बड़ी के संकेत नहीं हैं।
  • छात्रों को पेपर याद करने के लिए सिर्फ 2 घंटे मिले। 18 छात्रों में से सिर्फ एक छात्र को ही एडमिशन मिलने की संभावना है।
  • पेपर रटने वालों की सटीक संख्या नहीं बता सकते, लेकिन यह 150 से ज्यादा नहीं हो सकती।

13 मई को दायर की गई पहली याचिका

NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 38 याचिकाओं लगाई गईं हैं। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं।

13 मई को NEET कैंडिडेट ने सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक की जांच करने को लेकर याचिका दायर की थी। इसके बाद NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले 4 जून को ही परिक्षा के नतीजे घोषित कर दिए।

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने 8 जुलाई को मामले की पहली सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने NEET विवाद से जुड़े 4 स्टेक होल्डर्स – NTA, CBI, केंद्र सरकार और रीटेस्ट की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी थी। आज (11 जुलाई) को बेंच के सामने दूसरी सुनवाई होनी है।

NTA में सुधार करने 7 सदस्यीय समिति बनी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कार्य प्रणाली को पारदशी और आसान बनाने के लिए 7 सदस्यीय समिति बनाने की घोषणा की। समिति के अध्यक्ष इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन हैं। समिति दो महीने की अवधि में मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति में दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, हैदराबाद केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. बीजे राव आदि हैं। NEET एग्जाम विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी।

  • डॉ. के राधाकृष्‍णन, चेयरमैन (पूर्व ISRO चीफ)
  • डॉ. रणदीप गुलेरिया, मेंबर (AIIMS के पूर्व डायरेक्‍टर)
  • प्रोफेसर बी जे राव, मेंबर, (VC-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद)
  • प्रोफेसर रामामूर्ति, मेंबर (रिटायर्ड प्रोफेसर-IIT मद्रास)
  • पंकज बंसल, मेंबर (को-फाउंडर-पीपुल स्‍ट्रॉन्‍ग, मेंबर-कर्मयोगी भारत)
  • प्रोफेसर आदित्‍य मित्‍तल, मेंबर (स्‍टूडेंट अफेयर्स डीन-IIT दिल्‍ली)
  • गोविंद जायसवाल, मेंबर (जॉइंट सेक्रेटरी-शिक्षा मंत्रालय)

5 मई को हुई थी परीक्षा

NTA ने देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की थी। इस साल पांच मई को कुल 571 शहर के 4,750 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- NEET पेपर लीक : CBI ने रांची रिम्स की स्टूडेंट को हिरासत में लिया, सॉल्वर होने का शक; पटना एम्स के 4 छात्र भी हो चुके हैं अरेस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button