ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

NEET UG 2024 पर बड़ा फैसला, 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द, दोबारा देनी होगी परीक्षा, SC ने कहा- डरने की कोई बात नहीं

नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) के एग्जाम और इसके रिजल्ट को लेकर लगातार विवाद जारी है। गुरुवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। परीक्षा में धांधली को लेकर दायर तीन याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। इस बीच कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि काउंसलिंग होती रहेगी और हम इस पर रोक नहीं लगा रहे हैं। परीक्षा होती है तो सब कुछ समग्रता से होता है। ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है।

1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट में ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का ऑप्शन दिया है। इस तरह से अब 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। उनका स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह जानकारी दी। छात्रों का 23 जून को एग्जाम होगा और रिजल्ट 30 जून तक घोषित किए जाएंगे। वहीं, कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। एनटीए के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि दोबारा परीक्षा की अधिसूचना आज ही जारी कर दी जाएगी।

इन 3 याचिकाओं पर सुनवाई

  • SIT-एक्सपर्ट कमेटी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करे।
  • मौजूदा रिजल्ट के आधार पर हो रही काउंसलिंग को रोका जाए।
  • NEET परीक्षा रद्द की जाए और एग्जाम दोबारा कराया जाए।

याचिका में क्या कहा गया ?

तीन में से एक याचिका फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने दायर की है। उन्होंने NTA के 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को कथित तौर पर मनमाने तरीके से ग्रेस नंबर दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दूसरी याचिका SIO के सदस्य अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन ने अदालत में दायर की है। इन याचिकाओं में एग्जाम के नतीजों के वापस लेने और फिर से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं ने ग्रेस मार्क्स देने में एनटीए की मनमानी का आरोप लगाया, जिसमें बताया गया कि 720 में से 718 और 719 अंक मिलना नामुमकिन है।

याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि वह नीट-यूजी 2024 की परीक्षा प्रक्रिया और नतीजों की जांच के लिए अपनी निगरानी में विशेषज्ञों की एक समिति गठित करे।

NEET मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी – धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनटीए देश में तीन बड़े एग्जाम NEET, JEE और CUET आयोजित करेगा। जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है।

ये भी पढ़ें- रीवा की छात्रा ने कोटा में 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, NEET में कम मार्क्स आने से डिप्रेशन में थी

संबंधित खबरें...

Back to top button