शिक्षा और करियर

NCERT Recruitment : 347 नॉन-एकेडेमिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, पिछली सभी भर्तियां रद्द; जानें आवेदन की तारीख

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पिछली सारी भर्तियों को रद्द कर नया विज्ञापन जारी कर दिया है। NCERT ने 347 नॉन-एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञापन जारी किया है। इसके मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें कि यह भर्ती एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय, विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केंद्रों के लिए की जा रही है।

इन पदों पर निकली भर्ती

  • पे-मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 – 215 पद
  • लेवल 6 से 8 के – 99 पद
  • लेवल 10 से 12 के – 24 पद

(कुल 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जाएगी)

मुख्य तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 29 अप्रैल 2023
  • आवेदन की अंतिम तारीख : 6 मई 2023

पिछली सभी भर्तियां रद्द

NCERT ने नॉन एकेडेमिक कैटेगरी के तहत 20 जनवरी 2018 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञापित 8 भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। आधिकारिक विज्ञापन के मुताबिक एलडीसी, जूनियर एचटी सहित कई पदों की भर्ती अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा होगा, उन्हें जमा किए गए शुल्क को वापस कर दिया जाएगा।

NCERT भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटnic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद एनसीईआरटी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा कर और फाइनल सबमिट बनट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- IGNOU में कई पदों पर निकली वैकेंसी… जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

संबंधित खबरें...

Back to top button