जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर में गरबे की धूम : डांडिया रास सीजन 3 में दिखा अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय उत्साह

डांडिया रास सीजन 3 : पीपुल्स समाचार, एब्रोस प्रोडक्शन एवं इवेंट्स, अशोका हॉल स्कूल व विश्वकर्मा महिला संगठन का संयुक्त आयोजन

जबलपुर। उड़ी उड़ी जाए…, ढोलिडा…, नगाड़ा संग ढोल बाजे…, सनेडो, बूम पाडी जैसे गानों पर गुजराती वेशभूषा में आए प्रतिभागियों ने गरबा खेलकर जमकर धूम मचाई। ये अवसर था पीपुल्स समाचार, एब्रोस प्रोडक्शन एंड इवेंट्स, अशोका हॉल स्कूल व विश्वकर्मा महिला संगठन का संयुक्त आयोजन डांडिया रास-3 का। विजय नगर स्थित अशोका हॉल स्कूल में दो दिवसीय डांडिया रास-3 का भव्य समापन फ्री स्टाइल डांडिया के साथ हुआ।

महोत्सव स्थल पर पारम्परिक परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने सभी का मन मोह लिया। परिवार के साथ मातारानी की आराधना के इन पलों को संस्कारधानी के सैकड़ों भक्तों ने साझा किया। भव्य आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने पीपुल्स समाचार एवं अन्य संस्थाओं का हृदय से आभार प्रकट किया।

महाआरती से शुभारंभ

डांडिया रास-3 का दूसरे दिन शुभारंभ मां की महाआरती व जयो.. जयो मां जगदम्बे के गाने के साथ हुआ। इसके बाद डांडिया रास-3 में डांडिया खेलने आए सजे-धजे प्रतिभागियों ने भक्ति सांग्स पर जमकर डांस कर धूम मचाई।

इन्होंने किया विजेताओं का चयन

जूरी मेंबर्स में शिखा खटवानी, नीलम साहनी, गीता गुरु, शोभा विश्वकर्मा, वर्षा गोलछा, प्रियंका कल्चुरी अग्रवाल, मुस्कान ललवानी ने विजेताओं का चयन किया।

डांडिया रास-4 का रहेगा बेसब्री से इंतजार

डांडिया रास-3 में प्रतिभागियों ने कहा कि, संस्कारधानी में इस आयोजन में शामिल होने के लिए हमें पूरे साल इंतजार रहता है। अब अगले साल होने वाले डांडिया रास-4 के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं कि आयोजक हमारे लिए और क्या नया करेंगे। यह ऐसा आयोजन है जिसमें हम पारिवारिक माहौल के बीच गरबा और डांडिया खेलकर मां की आराधना करते हैं। इस आयोजन के लिए हमने 10 दिन पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराकर प्रेक्टिस शुरू कर दी थी। गरबे और डांडिया के लिए पारम्परिक परिधान में नृत्य करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इसके लिए पहले से तैयारी करनी पड़ती है, जिसके लिए हम तैयार रहते हैं।

मंच पर अशोका हॉल की डायरेक्टर अर्पिता मालपाणी, शायमा खान प्रिंसिपल बिलाबांग इंटरनेशनल स्कूल, आसिमा जॉन प्रिंसिपल अशोका हॉल स्कूल, शैली पिल्ले एडवायजर विशेष रूप से मौजूद रहीं। मंच का संचालन सिंद्धात जैन ने किया।

लोगों ने उठाया व्यंजनों का लुत्फ

प्रतिभागी अर्चना सिंह ने बताया कि, वे इस आयोजन में दूसरी बार हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन को लेकर उन्हें बड़ा इंतजार रहता है। इस बार उनकी बेटी ही पार्टनर है और यहां पर गरबा खेलने के बाद उन्होंने लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने बताया कि यहां के व्यंजन उन्हें बड़े अच्छे लगे। गरबा के बाद लजीज व्यंजन खाकर उनका दिल गदगद हो गया। गरबा में उन्हें बड़ा आनंद मिला।

एक माह पहले बनवा ली थी ड्रेस

प्रतिभागी हिमांशु लोधी और नैंसी ने बताया कि, डांडिया रास-3 के लिए उन्होंने एक माह पहले ही गुजराती परिधान बनवा लिए थे। यह दूसरी बार है जब वे इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। गुजराती परिधान में गरबा करने का मजा अलग ही है। हिमांशु और नैंसी ने बताया कि, उन्हें इस आयोजन का इंतजार रहता है। वे इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसलिए वे पहले से अपनी तैयारी कर लेते हैं।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

डांडिया रास-3 के आयोजन में आए प्रतिभागी और उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए कैंपस में सुरक्षाकर्मियों के साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी गई।

इनका रहा सहयोग

आयोजन में सुहागन आभूषण एम्पोरियम, अम्बा जी डायमंड्स, मधुरिमा मेक ओवर, साहिल ट्रेडर्स, चीनी-वीनी सलून, काय जबलपुर, ग्लैंड स्टूडियो, काठी नेशन, आर्ट एंड फन रिलोडेड, अंशुल फोटोग्राफी, एम्ब्रोस डांस एडं आर्ट स्टूडियो, स्ट्रोक्स द मेकअप स्टूडियो, होटल एमजे हाइट्स का मुख्य रूप से सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें- 8 साल से शहर में हो रहा फीमेल गरबा, इसमें मिलती है सिर्फ लेडीज को एंट्री

संबंधित खबरें...

Back to top button