ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा में ओले गिरने से तबाही, 2 की मौत, 600 से ज्यादा घर बर्बाद, 17 राज्यों में बारिश की संभावना

ओडिशा में बीते 24 घंटों के दौरान आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 67 लोग घायल हो गए। इसके साथ तेज हवाओं और ओलों के कारण 600 से ज्यादा मकान भी टूट गए है। 

17 राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज देश के 17 राज्यों में बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

विशेष रूप से ओडिशा के जगतसिंहपुर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि का खतरा बना हुआ है। वहीं, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में भारी बारिश और तूफान आने की संभावना है।

भारत हीटवेव के लिए तैयार नहीं- रिपोर्ट

एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार भारत आने वाले वर्षों में गंभीर हीटवेव (लू) का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और किंग्स कॉलेज लंदन समेत कई संस्थानों के रिसर्चर्स ने यह रिपोर्ट तैयार की है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, 2025 में भी सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। अगर हालात नहीं सुधरे तो लंबे समय तक हीटवेव के चलते जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस खतरे से निपटने के लिए भारत को अभी से ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट जज के घर से बरामद कैश का VIDEO : 500 के अधजले नोटों से भरी 4-5 बोरियां मिलीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुरू की जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button