ताजा खबरराष्ट्रीय

कॉमेडियन कुणाल कामरा को काट देने की धमकी, 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल्स, पैरोडी सॉन्ग विवाद बढ़ा, वकील ने मांगा पुलिस से 7 दिन का समय

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा काफी विवादों में आ गए हैं। बाद अब उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिलने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल को 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल्स भी आए, जिसमें लोगों ने जान से मारने और काट देने की धमकियां भी दी है। धमकियों के बीच कॉमेडियन के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने समन भी जारी किया था। 

कुणाल के वकील ने मांगा 7 दिन का समय 

समन जारी करने के बाद कुणाल को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। लेकिन धमकियों के बीच उनके वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा है। इसके साथ कुणाल अभी मुंबई से बाहर है। 

दरअसल, 36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। इस बीच कुणाल कामरा ने 25 मार्च को एक और नया पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हम होंगे कामयाब की लाइन को बदलकर उन्होंने ‘हम होंगे कंगाल’ एक दिन में बदल दिया।

कुणाल कामरा पर शिवसेना का आरोप 

शिवसेना ने आरोप लगाया है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की पैरोडी वीडियो की शुरुआत में ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक को दिखाया गया है। इसमें उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने का जिक्र किया गया है। साथ ही, शिंदे के ठाणे से होने और पहले ऑटो रिक्शा चलाने की बात भी कही गई है। इसके साथ वीडियो में उन्हें गद्दार, दलबदलू और फडणवीस के समर्थक के रूप में पेश किया गया है। 

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी मुख्यमंत्री शिंदे ने मंगलवार को कहा कि ‘व्यंग्य या कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा ने यह वीडियो किसी के इशारे पर बनाया है और कटाक्ष के दौरान शिष्टाचार बनाए रखना जरूरी है, नहीं तो प्रतिक्रिया भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- ब्लैक-सी सीजफायर पर सहमत हुए रूस-युक्रेन, जहाजों की सुरक्षित आवाजाही और सैन्य हमले रोकने पर बनी सहमति, अमेरिका ने की मध्यस्थता

संबंधित खबरें...

Back to top button