
नेशनल हेराल्ड केस में ED द्वारा दायर की गई चार्जशीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को दिल्ली में पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक में खड़गे ने कहा कि यह कार्रवाई साजिश और बदले की भावना से की गई है। उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे हमारे नेताओं के नाम चार्जशीट में डालें या हमारे खातों को सील करें।
खड़गे ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस का अहमदाबाद अधिवेशन हो रहा था, तब ED ने जानबूझकर दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को अटैच किया। इससे पहले रायपुर अधिवेशन के वक्त भी कांग्रेस नेताओं पर छापे लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश की गई थी।
ED की चार्जशीट में सोनिया-राहुल समेत चार नाम
ED ने 15 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इस केस की सुनवाई 25 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी मांगी है।
कांग्रेस इस कार्रवाई के विरोध में आज देशभर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, वहीं केरल में वाटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया।
BJP बोली- राजनीतिकरण ना करें, कोर्ट में रखें जवाब
भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि गांधी परिवार को जवाब कोर्ट में देना चाहिए, राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच में कई गंभीर सवाल उठे हैं, जिनका जवाब कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार को देना होगा।
ED के आरोप और पिछली पूछताछ
ED का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने महज ₹50 लाख में ‘यंग इंडियन’ कंपनी के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की ₹2000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जा किया। सोनिया और राहुल के पास इस कंपनी के 76% शेयर हैं। संपत्तियों का बाजार मूल्य ₹5000 करोड़ आंका गया है।
जून 2022 में राहुल गांधी से पांच दिन में 50 घंटे पूछताछ हुई थी, जबकि सोनिया गांधी से जुलाई 2022 में तीन दिनों तक 12 घंटे में 100 से ज्यादा सवाल किए गए थे।
क्या है नेशनल हेराल्ड केस?
2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि इन नेताओं ने नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्तियां हड़पने के लिए ‘यंग इंडिया लिमिटेड’ नाम की कंपनी बनाई। फिर इसके जरिए अखबार चलाने वाली एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL) का गलत तरीके से अधिग्रहण कर लिया।
स्वामी ने दावा किया कि यह सब दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित करीब 2000 करोड़ रुपए की हेराल्ड हाउस बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने 2000 करोड़ की संपत्ति को सिर्फ 50 लाख रुपए में हासिल किया। जून 2014 में कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन भेजा और अगस्त में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया। दिसंबर 2015 में सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई।