ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम : प्रेमी जोड़े को पंचायत ने पहनाई चप्पल-जूते की माला, जुलूस निकाला, फिर गांव से बाहर कर दिया

नर्मदापुरम जिले के काजरी गांव में एक प्रेमी जोड़े को पंचायत ने सजा दी है। 16 मार्च को पंचायत ने दोनों को गांव से बाहर निकालने का फैसला लिया और उन्हें जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में जुलूस निकाला। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और मामले के फोटो-वीडियो अब सामने आए हैं। पंचायत ने फरमान जारी किया कि कोई भी इन दोनों की मदद करेगा, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शादीशुदा होते हुए भी प्रेम करने पर सजा

काजरी गांव में हुई इस घटना में प्रेमी जोड़ा पहले से शादीशुदा है। महिला के चार बच्चे है, जिनमें बेटा 17 साल और बेटी 16 साल के है, जबकि पुरुष के भी तीन बच्चे है। महिला और पुरुष दोनों एक साथ रहने लगे थे, जिससे आसपास के गांवों में यह बात फैल गई। इसके बाद, गांव के आदिवासी समाज की पंचायत ने एक बैठक बुलाई, जिसमें प्रेमी जोड़े को समझाया गया कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी को छोड़कर एक-दूसरे के साथ न रहें। पंचायत ने दोनों को लगभग एक घंटे तक समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपने फैसले पर अड़े रहे। इसके बाद पंचायत ने यह कठोर निर्णय लिया और उन्हें गांव से बाहर निकालने का आदेश दिया।

जूते-चप्पल की माला पहनाकर जुलूस निकाला

पंचायत के फैसले के बाद प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल की माला पहनाई गई और उनका गांव में जुलूस निकाला गया। इसके बाद पंचायत ने यह भी फरमान जारी किया कि कोई भी व्यक्ति इस जोड़े की मदद करने का प्रयास करेगा, तो उसे भी सजा दी जाएगी। पंचायत ने यह चेतावनी दी कि मदद करने वाले को भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा।

पुलिस को मामले की जानकारी नही

माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि उनके पास इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है और न ही उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को इस मामले से जुड़ा कोई वीडियो या फोटो भी प्राप्त नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी के खिलाफ FIR दर्ज, एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, पुरी जगन्नाथ मंदिर जाने पर हुआ बवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button