
ड्राइव इन सिनेमा में शनिवार को बॉलीवुड सिंगर रेखा भारद्वाज का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। शाम 6 बजे से आयोजन स्थल पर एंट्री शुरू हो चुकी थी और कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग स्टोरीटेलर लक्ष्य महेश्वरी की स्टोरीटेलिंग से हुई। वहीं श्रोता लंबे समय तक रेखा भारद्वाज को मंच पर बुलाने के लिए आवाज लगाते दिखे, क्योंकि लक्ष्य का शो काफी लंबा चलता रहा। रात को 9 बजकर 20 मिनट पर रेखा भारद्वाज मंच पर आईं तब जाकर श्रोताओं की बैचेनी कम हुई। खैर जब रेखा मंच पर आईं तो उन्होंने अपने यादगार पॉपुलर गीत सुनाकर माहौल में ठंडक बिखेरी। उन्होंने ससुराल गेंदा फूल…, रे कबीरा…, तेरे इश्क में तन्हाई…, मनवा मोरे, हमारी अटारिया पे… जैसे गीत गाए। उन्होंने अपने गायन की शुरुआत वो जो अधूरी सी बात बाकी है….गीत से की। इस मौके पर बड़ी संख्या में म्यूजिक लवर्स मौजूद रहे और गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे। आईसर भोरी से कई स्टूडेंट्स कॉन्सर्ट को सुनने पहुंचे। इस दौरान फूड स्टॉल पर खाने-पीने का दौर भी चलता रहा और गीत-संगीत से भरी एक शाम शहरवासियों ने एंजॉय की।