राष्ट्रीय

PM मोदी कल CM योगी के साथ करेंगे डिनर, तैयार होगा मिशन 2024 का रोडमैप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (सोमवार) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर डिनर करेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए सीएम योगी और राज्य सरकार की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी दूसरी बार यूपी के सीएम के घर पर डिनर करेंगे।

नेपाल दौरे के बाद PM मोदी करेंगे डिनर

16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी भगवान बुद्ध की जन्म स्थली नेपाल के लुम्बिनी गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके लिए पीएम मोदी दिल्ली से कुशीनगर होते हुए नेपाल जाएंगे और फिर वहां से लौटकर शाम को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिनर करेंगे।

डिनर में शामिल होंगे योगी के सभी मंत्री

डिनर में सीएम योगी के सभी मंत्रियों को बुलाया गया है। दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, सभी कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और राज्य मंत्रियों को भी इस डिनर में बुलाया गया है। सीएम के सरकारी घर 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित इस डिनर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

2024 के चुनाव के लिए बनाएंगे रणनीति

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी लखनऊ दौरे के दौरान योगी कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान साल 2024 के चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी योगी कैबिनेट के मंत्रियों को सुशासन के जरिए जनता को सरकार से जोड़ने के भी टिप्स देंगे।

ये भी पढ़ें- माणिक साहा बने त्रिपुरा के नए CM, बोले- राज्य में लाएंगे पीएम मोदी का विकास मॉडल

संबंधित खबरें...

Back to top button