
मुंबई। महाराष्ट्र में हिट एंड रन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुंबई के वर्सोवा बीच पर सो रहे 36 वर्षीय रिक्शा चालक पर एक शख्स ने SUV कार चढ़ा दी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि बीच पर सो रहा एक और शख्स घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उदुर्घटना के बाद फरार हुए कार चालक सहित दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गर्मी की वजह से बीच पर सो रहे थे
मृतक रिक्शा चालक की पहचान गणेश यादव के रूप में हुई है, वह वर्सोवा में सागर कुटीर में रहता था। गर्मी की वजह से रविवार रात गणेश और उसका दोस्त बबलू श्रीवास्तव वर्सोवा बीच पर सोने चले गए। सोमवार सुबह करीब 5 बजे, MH-32-FE-3033 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक सफेद रंग की एसयूवी ने बीच पर सो रहे गणेश को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गणेश घायल हो गया।
हादसे के बार फरार हुए आरोपी
कार से दो लोग उतरे और गणेश को जगाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके तुरंत बाद, दोनों व्यक्ति कार लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वर्सोवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गणेश को कूपर अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। वर्सोवा पुलिस ने 105 (गैर इरादतन हत्या), 125 (ए) (जीवन को खतरे में डालना), 239 (सूचना देने के लिए बाध्य व्यक्ति द्वारा जानबूझकर चूक) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
एसयूवी चालक निखिल जावले (34) एक कैब सर्विस का डायरेक्टर है। वहीं उसका दोस्त शुभम डोंगरे (33) ऐरोली का निवासी है और कैब के बिजनेस में पार्टनर भी है। वर्सोवा पुलिस ने दोनों को नागपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार (13 अगस्त) को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शुरुआत में चालक और उसका दोस्त शराब के नशे में नहीं दिखेय़ हालांकि, घटना के समय वे नशे में थे या नहीं, यह जांचने के लिए उनके खून के नमूने लीए गए हैं। हालांकि, समुद्र तट पर वाहनों की अनुमति नहीं है, लेकिन कार झुग्गियों से गुजरने वाले एक संकरे रास्ते से घुसी और बीच पर सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के काफिले के चार पुलिस वाहन आपस में टकराए, कोई जनहानि नहीं