ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में अफजल गुरु का किया जिक्र

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर दहशत के साये में है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मशहूर ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें आतंकी अफजल गुरु और सेवक्कु शंकर को “अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी” दिए जाने का हवाला दिया गया है।

मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं और जांच जारी है। साथ ही एयरपोर्ट और होटल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

ईमेल में लिया गया अफजल गुरु और शंकर का नाम

मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की आधिकारिक ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल भेजा गया है। मेल में कहा गया है कि ताजमहल पैलेस होटल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा। इसके पीछे आतंकी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को दी गई फांसी को ‘अन्याय’ बताते हुए बदले की भावना जताई गई है।

एयरपोर्ट और होटल को खाली कराया गया

धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर रवाना कर दिया। छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट और ताज होटल को खाली कराया गया। दोनों जगहों पर कोना-कोना खंगाला गया, हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

पूरे शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हर प्रमुख स्थान पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और यात्रियों व आम जनता की सघन जांच की जा रही है। ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि मेल भेजने वाले को जल्द ट्रैक कर लिया जाएगा।

NIA ने पकड़े दो फरार आतंकी

इस धमकी के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एनआईए ने शनिवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से दो फरार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है। ये दोनों पुणे में ISIS के स्लीपर सेल के सदस्य थे और बीते दो सालों से फरार चल रहे थे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सतर्कता

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस घटना के बाद भारत सरकार ने आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया गया था।

इसी बीच अब मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी मिलना गंभीर चिंता का विषय बन गया है। सुरक्षा एजेंसियां इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा मान रही हैं।

भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान?

पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जानकारों का मानना है कि भारत की सख्ती के कारण पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन अब भारत के बड़े शहरों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक हर साजिश को नाकाम किया है और इस बार भी स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : इटली की PM मेलोनी के स्वागत में घुटनों पर बैठे अल्बानिया के पीएम रामा, हाथ जोड़कर किया नमस्ते

संबंधित खबरें...

Back to top button