ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के युवाओं को बड़ी सौगात : CM शिवराज कल करेंगे मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पोर्टल में पंजीयन का शुभारंभ, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्टाइपेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार (4 जुलाई) को युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आवेदकों की पंजीयन प्रक्रिया का यहां रवीन्द्र भवन में दोपहर 12 बजे शुभारंभ करेंगे।

छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे सीएम

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज एक युवा का पोर्टल पर पंजीयन फॉर्म भरवाएंगे और उसे योजना की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री कॉलेज की छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार विशिष्ट अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में 1600 युवा होंगे शामिल

कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और ऊर्जा विभाग के हितग्राही सहित लगभग 1600 युवा शामिल होंगे। ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सीधा प्रसारण होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में-

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्य प्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे।
  • इस योजना में 12वीं या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र , उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि।
  • ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे।
  • प्रतिमाह निर्धारित स्टाइपेंड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
  • प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25% राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेंड देने के लिए स्वतंत्र होगा।

ऐसे चलेगी पूरी प्रक्रिया

  • 07 जून 2023 से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा।
  • 04 जुलाई 2023 से युवाओं का पंजीयन आरंभ होगा।
  • 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेस प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा।
  • 31 जुलाई से युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) प्रारंभ होंगे।
  • 01 अगस्त से 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।
  • 31 अगस्थ 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण कर देंगे।
  • 01 सितंबर 2023 से एक माह प्रशिक्षण के बाद युवाओं को मानदेय राशि (स्टाइपेंड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button