ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में मौसम ने बदला रुख, शहडोल में बिजली गिरने से महिला की मौत, इन जगहों पर गिरे ओले

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल और आसपास के इलाकों में शनिवार दोपहर मौसम ने अचानक रुख बदल लिया। तेज हवा के साथ ओले गिरे और आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा सतना और मैहर में भी ओले गिरे और बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और दो साइक्लोनिक सिस्टम का असर जारी है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में इसका असर देखा जा रहा है।

आकाशीय बिजली से महिला की मौत

शहडोल के जैतपुर में तेज हवा और ओलों के साथ आकाशीय बिजली गिरने से रमसखिया केवट (55) नामक महिला की मौत हो गई। महिला खेत में सब्जियों की देखभाल करने आई थी, और खराब मौसम में वो अपनी झोपड़ी में आ गई। इसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को सतना, मैहर, सागर, दमोह और सिंगरौली में भी ओले गिरे और बारिश हुई थी।

15 जिलों में बारिश और आंधी

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के 15 जिलों में बारिश और आंधी का असर देखने को मिला। इनमें शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सतना, कटनी, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर और रीवा शामिल हैं। इनमें से कई जिलों में ओले भी गिरे। सिंगरौली और रीवा में तेज हवाओं का असर देखा गया। सिंगरौली में हवा की गति 54 किमी प्रति घंटा, रीवा में 39 किमी प्रति घंटा और जबलपुर में 34 किमी प्रति घंटा थी।

मार्च के अंत तक लू के असर

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। मार्च के अंत तक प्रदेश में लू के असर की संभावना जताई जा रही है। खासकर मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी बढ़ेगी और कई क्षेत्रों में लू भी चल सकती है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में भाई-बहन की करंट लगने से मौत, एक बच्चा गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button