ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : इस बार प्रदेश होगा गर्मी से बेहाल! तापमान में 2-3 डिग्री उछाल, महीने के अंत तक हीटवेव का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं ने प्रदेश को तपाना शुरू कर दिया है। होली के दिन तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे दोपहर के समय लोगों को तेज धूप और तपिश का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने तथा हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

गर्म हवाओं ने बढ़ाई तपिश

मध्य प्रदेश में ठंड पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और गर्मी तेजी से बढ़ रही है। होली के दिन राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया, जिससे दोपहर में तेज गर्मी महसूस की गई। राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, इंदौर, सतना, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और सागर में शनिवार को कड़ी धूप रही। गुना में हल्के बादल जरूर छाए रहे, लेकिन गर्मी का असर वहां भी महसूस किया गया। तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण लोग दोपहर के समय घरों में ही रहने को मजबूर हो गए।

40 डिग्री पार जा सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के अंत तक प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। अधिकतम तापमान की बाते करें तो, अभी प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे भोपाल में 31°C, इंदौर में 34° C, जबलपुर में 35°C, होशंगाबाद में 33.6°C, ग्वालियर में 31.2°C और सतना में 35.2°C रहा।

फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसमें भी बढ़ोतरी हो सकती है।

हवा में बढ़ सकती है नमी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 16 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते हैं। हालांकि, इससे गर्मी से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान हवा में नमी बढ़ सकती है, जिससे उमस महसूस होगी। लेकिन तेज धूप और गर्म हवाओं का असर बना रहेगा।

मार्च के अंत तक लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, होली के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी और लू चलने की आशंका है। विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है।

14 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तापमान सामान्य या उससे अधिक रहेगा, जबकि अन्य इलाकों में तापमान सामान्य रहेगा। 21 से 27 मार्च के बीच दक्षिणी हिस्सों में तापमान सामान्य या उससे नीचे रह सकता है, लेकिन उत्तरी भागों में गर्मी का असर बना रहेगा।

गर्मी से बचाव के लिए क्या करें

मौसम विभाग ने हीटवेव और लू की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गर्मी से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं,

  • दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें।
  • बाहर निकलने पर हल्के और सूती कपड़े पहनें।
  • पानी और लिक्विड डाइट ज्यादा लें।
  • धूप में जाने से पहले छतरी या टोपी का इस्तेमाल करें।
  • गर्मी में अचानक ठंडी चीजें खाने-पीने से बचें।

ये भी पढ़ें- पहले अररिया, अब मुंगेर में ASI की निर्मम हत्या, विवाद सुलझाने पहुंची डायल 112 टीम पर हमला, सिर पर रॉड से किए कई वार

संबंधित खबरें...

Back to top button