
भोपाल। मध्यप्रदेश में आंधी बारिश थमने का नाम नहीं ले रहे है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इससे पहले भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच में तेज रफ्तार से आंधी चल सकती है, और कहीं हल्की से तेज बारिश भी हो सकती है।
दिन में तापमान रहा गर्म
छतरपुर जिले के खजुराहो में पारा रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, नौगांव में 44.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 44.6 डिग्री, शिवपुरी में 44 डिग्री रहा। इसी तरह सतना में 43.2 डिग्री, ग्वालियर में 43.1 डिग्री, दमोह में 43 डिग्री, सीधी में 42.8 डिग्री, गुना में 42.7 डिग्री, सागर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.4 डिग्री, मंडला में 41 डिग्री, शाजापुर में 40.8 डिग्री, मध्यप्रदेश की राजधानी में 40.2 डिग्री और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये है मौसम में बदलाव की वजह
इस समय प्रदेश में सात वेदर सिस्टम सक्रिय हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन की वजह से कई जिलों में आंधी और बारिश का असर देखने को मिल रहा हैं। एक टर्फ लाइन तो मध्यप्रदेश के बीच से होकर गुजर रही है, जिससे पूरे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने मिल रहा हैं इसी साथ मौसम वैज्ञानिक ने कुछ जिलों में तेज बारिश की भी संभावना जताई हैं।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 20 May 2025 : ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय