राष्ट्रीय

दिल्ली की हवा में हुआ सुधार: पाबंदियां घटीं… 9 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, WFH भी खत्म

दिल्‍ली की हवा में सुधार देखने के बाद राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 के प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। उन्‍होंने ऐलान किया कि, 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है। वहीं, निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक लगी रहेगी।

WFH भी खत्म

दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम का फैसला भी वापिस ले लिया गया है। अब पहले की तरह ही सरकारी और प्राइवेट कंपनी में सभी कर्मचारी ऑफिस जाकर काम कर सकेंगे। इसके अलावा CNG बस सेवा भी दिल्ली में चलती रहेंगी।

09 नवंबर से खुलेंगे स्‍कूल

पर्यावरण मंत्री ने ऐलान किया है कि, प्राइमरी स्‍कूल 09 दिसंबर से खुल सकेंगे। हालांकि, अभी स्‍कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज पर प्रतिबंध जारी रहेगा। पिछले निर्देश में कक्षा 8वीं तक के स्‍कूल 08 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था।

ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी हटी

GRAP-3 के प्रतिबंध जारी रहेंगे, ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी हटा दी गई है। फेज-3 में कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन पर बैन था, फेज-4 में एक्स्ट्रा बैन था जिसे वापस लिया गया है। प्रदूषण में अभी कुछ हद तक ही राहत मिली है जिसके चलते अभी सभी प्रतिबंध नहीं हटाए गए हैं। प्राइवेट निर्माण का काम अभी भी बैन रहेगा।

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल का ऐलान: दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, ऑड-ईवन भी हो सकता है लागू

AQI में हुआ सुधार

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, 07 नवंबर को NCR का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार तीसरे दिन बेहतर हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण से राहत मिली है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button