
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले दो दिनों में मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दिनों प्रदेश के आधे हिस्से में आंधी-बारिश की संभावना है, और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। खासतौर से भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, सागर और शहडोल संभागों में अधिक असर देखने को मिल सकता है।
19 और 20 मार्च को आंधी-बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 मार्च को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और आंधी का असर रहेगा। इन दिनों हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, सागर और शहडोल संभागों में बारिश और आंधी की स्थिति बन सकती है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों में बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम में बदलाव के कारण
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे अगले दो दिनों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
रविवार को दिन के तापमान में गिरावट
रविवार, 16 मार्च को मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दिन के तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में बादल छाए रहे, और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति भी बनी।
मार्च के अंत में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंत में प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा और कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है। अप्रैल और मई में हीट वेव का असर अधिक रहेगा, जिससे पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। अप्रैल और मई में ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभागों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है।