
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार मई महीने में पहली बार तेज बारिश का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कई हिस्सों में भी मौसम बिगड़ा हुआ है। हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
मौसम बदलने की ये हैं वजह
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मध्यप्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन सक्रिय है, जो छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में भी आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। यह सिस्टम 31 मई तक एक्टिव रहेगा।
किन जिलों में रहेगा ज्यादा असर
नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, गुना, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है।
नौतपा में बारिश ने किया राज
आमतौर पर नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार उल्टा हुआ है। 25 से 28 मई तक कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलीं। इस बार पारा 45 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा, जबकि पिछले साल 28 मई को कई शहरों में तापमान 48 डिग्री पार कर गया था।
ये भी पढ़ें- रेलवे के दो बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी : रतलाम-नागदा पर बिछेंगी नई लाइनें, मालगाड़ियों को मिलेगा अलग ट्रैक