Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं, डैम के गेट खोले जा रहे हैं, सड़कों पर जलजमाव है और कई इलाकों से संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।
रविवार को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई। जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा और बैतूल जैसे जिलों में हालात गंभीर हैं। उमरिया में 9 घंटे में 3.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं मंडला में डेढ़ इंच और पचमढ़ी में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। बरगी डैम के 9 गेट खोलने पड़े, जिससे निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। उमरिया में जोहिला डैम के गेट भी खोले गए हैं।
डिंडौरी के मेहदवानी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी धमनी-कुसेरा सड़क बारिश से टूट गई। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
सीहोर में पार्वती नदी का पानी पुल पर बहने लगा। लोगों के मना करने के बावजूद एक कार चालक पुल पार करने लगा और बीच में फंस गया। स्थानीय लोगों ने कार सवार को बचाया।
शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पानी भर गया है और ट्रैक डूबने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। ट्रेनें चार घंटे तक लेट हो गईं। कटनी, उमरिया और मंडला जिलों में संपर्क मार्गों पर भी जलभराव हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आए सिस्टम के कारण प्रदेश में चार दिन तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
7 जुलाई (सोमवार):
8 जुलाई (मंगलवार):
9 जुलाई (बुधवार):
10 जुलाई (गुरुवार):
तेज बारिश के कारण जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, दमोह, सिवनी, बालाघाट जैसे जिलों में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कुछ सरकारी संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
अनूपपुर जिले में रीवा-अमरकंटक रोड पर तेज बहाव में एक कार पुलिया से बह गई। कार सवार महिला प्रीति यादव का शव मिला, जबकि उनके पति और दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है।
नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बरगी और तवा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है। मंडला, डिंडौरी, नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल जैसे जिलों में विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
इस साल मानसून ने 16 जून को मध्य प्रदेश में दस्तक दी थी। 20 जून तक यह पूरे प्रदेश में फैल चुका था। अब इसके असर से प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून की ट्रफ लाइन अभी बंगाल की खाड़ी और उत्तर गुजरात से होते हुए प्रदेश से गुजर रही है।