ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल-इंदौर-उज्जैन में येलो अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 29 जून से 2 जुलाई तक ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, मंडला, बालाघाट, सिवनी, गुना, शिवपुरी समेत आधे से अधिक जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। 1 जुलाई से एक स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में 4 से 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

कहां-कहां कैसा रहेगा मौसम?

29 जून (रविवार): गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट।

30 जून (सोमवार): ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में भी मध्यम वर्षा की संभावना।

1 जुलाई (मंगलवार): गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में अति भारी बारिश (8 इंच तक) का ऑरेंज अलर्ट। साथ ही 26 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।

2 जुलाई (बुधवार): नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश। 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश की आशंका बनी हुई है।

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान में गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ से होते हुए मध्यप्रदेश में द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी हुई है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह सिस्टम तेज बारिश का कारण बन रहा है।

मानसून हुआ एक्टिव

इस बार मानसून 1 दिन की देरी से 14 जून को एमपी पहुंचा था, लेकिन 5 दिनों में पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। 15 जून के आसपास सामान्य तौर पर मानसून एमपी पहुंचता है, लेकिन इस बार यह थोड़ा देर से आया और तेजी से फैला।

शनिवार को सतना के चित्रकूट, सीधी, छतरपुर, खजुराहो, नौगांव, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रविवार को भी सुबह से कई इलाकों में बादल छाए रहे और बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग की चेतावनी

  • 1 जुलाई को 6 जिलों में अति भारी और 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
  • 2 जुलाई को 5 जिलों में अति भारी और 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
  • 30 जून से 2 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में बिजली गिरने की संभावना। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और यात्रा से बचें।

क्या करें, क्या न करें

  • मोबाइल अलर्ट्स और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें।
  • बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदान में खड़े न हों।
  • नदियों-नालों के पास जाने से बचें, क्योंकि जलस्तर बढ़ सकता है।
  • प्रशासन और स्थानीय पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें- कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला : CCTV और मेडिकल रिपोर्ट से आरोपों की पुष्टि, SIT जांच में जुटी; 4 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button