
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है। टीकमगढ़ में सिर्फ 8 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे घरों में पानी घुस गया। वहीं डिंडोरी में 24 घंटे में 7 इंच बारिश हुई, जिससे सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया है। मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में 70 लोगों का रेस्क्यू किया गया।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, अगले चार दिन तक प्रदेश में तेज और अति भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में 8 इंच तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
4 से 7 जुलाई तक कहां-कहां रहेगा बारिश का असर?
4 जुलाई: 7 जिलों में अति भारी और 23 में भारी बारिश का अलर्ट।
5 जुलाई: मंदसौर, सागर, बालाघाट समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट।
6 जुलाई: जबलपुर, रतलाम, धार आदि में अति भारी बारिश की संभावना।
7 जुलाई: राजगढ़, सीहोर, हरदा, बालाघाट समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान।
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश पर तीन सक्रिय मौसम प्रणालियां असर दिखा रही हैं:
- मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से बंगाल की खाड़ी तक।
- एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य भारत में।
- एक ट्रफ रेखा गुजरात से पश्चिम बंगाल होते हुए ओडिशा तक।
- इनकी वजह से पूरे मध्य प्रदेश में बादल बने हुए हैं और तेज बारिश हो रही है।
मंडला और शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात
मंडला के बिछिया इलाके में नदियों के उफान पर आने से कई गांव जलमग्न हो गए। होमगार्ड के जवानों ने 70 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला। शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर है और अटल सागर डैम के दो गेट खोले गए हैं। लोग बच्चों और महिलाओं को गोद में लेकर नदी पार करा रहे हैं।
भोपाल समेत कई जिलों में रिमझिम से तेज बारिश
भोपाल में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं रीवा, छतरपुर, दतिया, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, दमोह, सतना, उमरिया, बालाघाट, धार समेत 30 से अधिक जिलों में बीती रात से बारिश हो रही है।
तापमान में भी गिरावट
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर सबसे गर्म रहा जहां पारा 34.1 डिग्री तक पहुंचा।
इस बार 1 दिन लेट पहुंचा मानसून
इस बार मानसून देश में 8 दिन पहले पहुंचा, लेकिन मध्यप्रदेश में 1 दिन की देरी से आया। 3 दिन में ही 53 जिलों में कवर कर लिया गया और 5 दिन में पूरे राज्य में मानसून सक्रिय हो गया।
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तेज हवा, बिजली गिरने और भारी बारिश की संयुक्त चेतावनी दी है। डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, सीहोर, रीवा, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर समेत अन्य जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर में BMC कमिश्नर से मारपीट मामला : BJP नेता जगन्नाथ प्रधान गिरफ्तार, लात-घूंसे मारने का वीडियो हुआ था वायरल