
भोपाल। मार्च के अंतिम दिनों में मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है, और कुछ स्थानों पर तो यह 41 डिग्री को पार है। छतरपुर के खजुराहो में गुरुवार को सीजन का सबसे अधिक तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर और जबलपुर में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। इसके अलावा, दमोह, गुना, शिवपुरी, सतना और सागर जैसे शहरों में भी पारा 40 डिग्री या उससे अधिक पहुंच गया। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है, लेकिन अप्रैल की शुरुआत में प्रदेश में लू चलने की संभावना जताई गई है।
अप्रैल में रहेगा लू का असर
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम से गर्म हवाएं आ रही हैं, जिसके कारण प्रदेश में तापमान में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। निवाड़ी के पृथ्वीपुर और छतरपुर का खजुराहो इस समय प्रदेश के सबसे गर्म स्थानों में शामिल हैं। आज से कुछ शहरों में पारे में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अप्रैल की शुरुआत तक लू का असर बढ़ सकता है।
गर्म हवा के कारण प्रदेश में गर्मी
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गर्म हवा के कारण प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा है, खासकर ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल संभाग में तापमान में वृद्धि हो रही है। हालांकि, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जो प्रदेश से दूर है, लेकिन इससे हवा की रफ्तार बढ़ेगी और आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
प्रदेश के कई शहरों में रिकॉर्ड तापमान
गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में पारा उच्चतम स्तर पर पहुंचा। खजुराहो (छतरपुर) में 41.4 डिग्री, दमोह में 40.5 डिग्री, गुना, सतना-शिवपुरी में 40.2 डिग्री और सागर में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा, मंडला-टीकमगढ़ में 39.8 डिग्री, नर्मदापुरम में 39.6 डिग्री, रीवा में 39.4 डिग्री, शाजापुर में 39.3 डिग्री, सिवनी में 38.8 डिग्री, उमरिया में 38.7 डिग्री, मलाजखंड में 38.5 डिग्री और अन्य शहरों में भी पारा काफी ऊंचा दर्ज किया गया।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च को दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं 29 मार्च को भी तापमान में गिरावट देखी जाएगी। इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे शहरों में पारे में हल्की गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
One Comment