ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : एमपी में फिर बदलेगा मौसम, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव है और ठंड कम पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भोपाल समेत कई शहरों का मौसम फिर बदलने वाला है।  पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर मावठा गिरेगा। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ग्वालियर-उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट भी है। इससे पहले कड़ाके की सर्दी से राहत है। 2 फरवरी से ठंड बढ़ने की संभावना है।

इन जिलों होगी हल्की बारिश

आज के मौसम की बात करें तो दिन और रात में तेज ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। पारे में बढ़ोतरी भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी। इससे दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान

पिछले 2 दिनों से प्रदेश में धूप तीखी होने से कई शहरों में दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। बुधवार को पारा 31 डिग्री के पार पहुंच गया। मंडला में सबसे ज्यादा 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, सिवनी में पारा 31 डिग्री या इससे अधिक रहा। इसी तरह भोपाल, धार, गुना, इंदौर, खरगोन, सागर में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें – शाजापुर : वेयर हाउस में रखा 15 हजार क्विंटल सरकारी गेहूं खराब, पिछले चार साल से रखा गया था गोदाम में

संबंधित खबरें...

Back to top button