
भोेपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, कहीं ठंड तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं-कहीं पर बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हवाओं की वजह से प्रदेश में पिछले 4 दिन से तेज ठंड पड़ रही है। आज से ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
15 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 29 जनवरी को भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत करीब 15 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। फरवरी की शुरुआत में भी प्रदेश में बारिश होने के आसार है। 29 जनवरी और 1 फरवरी को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने का अनुमान जताया है। जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।
दक्षिणी हिस्से में यहां होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से फरवरी के शुरुआती 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इनमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं। 29 जनवरी को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
जिलों में सबसे ठंड़ा रहा उमरिया
सोमवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम तापमान उमरिया में रिकार्ड किया गया। यहां तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी भोपाल सहित 17 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 28 January 2025 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें राशिफल