ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : अप्रैल के पहले हफ्ते में ओले, बारिश और आंधी का अलर्ट, मौसम में होगा बड़ा बदलाव

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है। 1 और 2 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

जानें आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से मध्यप्रदेश का मौसम बदल सकता है। हालांकि आज दिन-रात के तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में दिन का तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और रात का तापमान भी ज्यादा कम नहीं होगा।

ऐसा रहेगा अप्रैल के पहले हफ्ते का मौसम

31 मार्च : दिन में मौसम थोड़ा बदल सकता है, हालांकि तेज गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिन में धूप तो रहेगी, लेकिन तीव्र गर्मी नहीं होगी।

  • 1 अप्रैल : हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में ओले गिरने की संभावना है। भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक हो सकती है।
  • 2 अप्रैल : बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर और देवास में गरज-चमक, आंधी की स्थिति बनी रहेगी।

अप्रैल में लू की संभावना

मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में लू की संभावना जताई है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र, खासकर इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू चलने की आशंका अधिक है। इनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा और धार शामिल हैं। विभाग के अनुसार, जब दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर या सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक होता है, तब लू की स्थिति मानी जाती है।

अप्रैल और मई में हीट वेव

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मार्च से मई तक 15 से 20 दिन तक हीट वेव चलने की संभावना है, और अप्रैल-मई में इसका असर अधिक रहेगा। इस दौरान 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है।

ये भी पढ़ें- मप्र के सभी स्कूलों में NCERT की किताबें अनिवार्य, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, CBSE स्कूल भी लागू करेंगे एनसीईआरटी सिलेबस

संबंधित खबरें...

Back to top button