ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, नदी-नाले उफान पर, 7 स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से नदी-नाले उफान पर है और अनेक स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही राज्य में अनेक स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधनी भोपाल में आज सुबह के पहर से आसमान मेघमय बना रहा। इस बीच निकटवर्ती स्थानों पर कहीं बूंदाबादी तो कई जगहों पर हल्की वर्षा हुई।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल सहित इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल व सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही रीवा संभाग में आने वाले जिले में भी अनेक स्थानों पर पानी गिरा।

इस प्रकार रहेगा मौसम

भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और नीमच जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिले में गरज चमक की स्थिति के साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

दमोह : पुल पर भरा पानी, ग्रामीण पार कर रहे नदी

शहर से करीब 22 किमी दूर ग्राम बहेरा से तेजगढ़ खुर्द के बीचे पुल पर भरा पानी, ग्रामीण जान खतरे में डालकर नदी पार कर रहे हैं। देखें VIDEO

नरसिंहपुर : तेंदूखेड़ा में नर्मदा नदी उफान पर

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में नर्मदा नदी उफान पर है। पुल के ऊपर पानी पहुंचा। गाडरवारा तेंदूखेड़ा और डोभी बरमान सड़क मार्ग बंद हुआ, देखें VIDEO

ग्वालियर : अपर ककेटो डैम लबालब

ग्वालियर के भितरवार में अपर ककेटो डैम से पानी छोड़े जाने के बाद ककेटो डैम लबालब हो गया है। वहीं पार्वती नदी उफान पर है। धीरे-धीरे हरसी डैम में भी पानी बढ़ रहा है। देखें VIDEO

रायसेन : नर्मदा के बढ़ते जलस्तर से प्रशासन अलर्ट

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश और बरगी तथा बारना के गेट खुलने से नर्मदा नदी से लगी जिले की निचली बस्तियों में जलभराव की संभावना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जबलपुर स्थित बरगी बांध और रायसेन जिले के बारना बांध से नर्मदा नदी में पानी छोड़े जाने के चलते जिले के बरेली सहित ग्रामीण इलाकों की निचली बस्ती में बाढ़ का पानी पहुंच जाएगा। इस स्थिति से निपटने के लिए क्रमबद्ध तरीके से बांधों का पानी छुड़वाया जा रहा है। साथ ही निचली बस्ती में निवास करने वाले लोगों को नगर परिषद बरेली के सामुदायिक भवन में शिफ्ट कराया जा रहा है। रायसेन जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

जबलपुर : सीएम ने किया बांध के बैक वॉटर का निरीक्षण

जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेट रविवार से ही खुले हैं। सोमवार को इनसे पानी की निकासी बढ़ा दी गई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैक वॉटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। डॉ. यादव ने जबलपुर से बालाघाट प्रवास के दौरान सिवनी जिले की छपारा तहसील अन्तर्गत इस नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैक वॉटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों यहां अतिवर्षा की स्थिति से बनी बाढ़ की परिस्थितियों का जायज़ा लिया व अधिकारियों को राहत कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

शिवपुरी : नदी में फंसे 18 मजदूरों को निकाला

शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के भडोता गांव के पास सिंध नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में लगे लगभग 18 मजदूर आज तड़के नदी का पानी अचानक बढ़ जाने के कारण फंस गए, जिन्हें प्रशासन एवं पुलिस तथा बचाव दल के सदस्यों ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मजदूरों के फंसे होने की सूचना पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक निर्देश दिए। कोलारस के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि नदी का पानी अचानक बढ़ जाने के कारण पुल के निर्माण कार्य में लगे 18 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

श्योपुर : पार्वती नदी उफान पर, श्योपुर-बारां मार्ग बंद

राजस्थान में हुई भारी बारिश के चलते पार्वती नदी मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में उफान पर बह रही है, जिसके चलते श्योपुर-बारां मार्ग बंद हो गया है। श्योपुर जिले में पार्वती नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। पार्वती नदी के खातोली पुल पर 23 फीट पानी है, उधर राजस्थान के कुहांजापुर पुल पर 6 फीट पानी के साथ पार्वती नदी का रौद्र रुप देखा जा रहा है। इसके चलते एक सप्ताह से बंद चल रहा श्योपुर-कोटा मार्ग के बाद अब श्योपुर-बारां हाइवे भी बंद हो गया है। इसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है। पार्वती में पानी की आवक लगातार जारी।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर चिड़ियाघर में नन्हे मेहमानों की किलकारी , टाइग्रेस मीरा ने दिया तीन शावकों को जन्म, बाघिन दुर्गा के तीनों शावकों का किया सैलानियों दीदार

संबंधित खबरें...

Back to top button