भोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा : अविश्वास के आरोपों पर भड़के मंत्री भदौरिया, जीतू पटवारी की तरफ बांहें चढ़ाकर दौड़े, देखें वीडियो

भोपाल। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुधवार को विधानसभा में चर्चा हुई। पक्ष -विपक्ष दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। करीब सात घंटे हुई चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष ने अपनी बात रखी। सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम करीब 6:30 बजे सदन में पहुंचे। वह कल अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

अविश्वास पर चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तीखे आरोपों से सरकार पर खूब हमले किए। फिजूलखर्ची और कानून व्यवस्था की नाकामी के आंकड़ों के साथ जैसे ही उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के 40 करोड़ रुपए से भाजपा दफ्तर में खाना खिला दिया। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एकाएक भड़क गए और बांहें चढ़ाकर जीतू की तरफ लपके। हालांकि, मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें रोका और वापस बिठाया।

स्पीकर बोले – मंत्री का व्यवहार अनुचित

इस घटनाक्रम से सदन अवाक रह गया, विपक्षी हंगामा करने लगे। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी मंत्री के व्यवहार को अनुचित ठहराते हुए उन्हें मर्यादित रहने की नसीहत दी। हंगामा बढ़ता देख सदन में पहुंचे संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा खेद व्यक्त कर सभी को शांत कराया। सदन में अचानक हुए इस घटनाक्रम से अध्यक्ष भी आक्रोश में आ गए। उन्होंने कड़े शब्दों में मंत्री को नसीहत दी, उनके हस्तक्षे‍प से मामला शांत हुआ।

गोविंद सिंह बोले- 30 साल में नहीं देखा मंत्री का ऐसा बर्ताव

इस घटनाक्राम पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- 30 साल में किसी मंत्री का ऐसा अमर्यादित बर्ताव देख रहा हूं। उन्होंने मंत्री से खेद प्रकट करने को कहा, लेकिन अध्यक्ष की समझाइश के बाद विपक्ष भी मान गया। कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा बोले – भदौरिया अपने क्षेत्र में तो भीगी बिल्ली बना घूमता है यहां पहलवानी बता रहा है।

पटवारी बोले- पीटने से संतोष मिले तो पीट लो

इसके बाद जीतू पटवारी बोले- अगर मुझे मारने-पीटने से आपको संतोष मिलता है तो मुझे पीट लो। क्या यही तुम्हारा स्वर्णिम मप्र है? जीतू ने जब आगे तल्ख आरोप लगाए तो राज्यमंत्री भदौरिया ने दो बार फिर बांहें चढ़ाकर अपनी सीट से उठने की कोशिश की। लेकिन बगल में बैठे अन्य मंत्रियों ने उन्हें हाथ पकड़कर बैठा दिया। मंत्री भूपेंद्र सिंह भी भदौरिया को समझाने पहुंचे। हालांकि, मंत्री सारंग ने कहा कि भदौरिया तो मुझसे मिलने आ रहे थे यह सुनते ही पूरा सदन खिलखिला पड़ा। भदौरिया के बर्ताव पर कांग्रेस के कुनाल चौधरी, लक्ष्मण सिंह, प्रियव्रत सिंह एवं विजय लक्ष्मी साधौ सहित कई सदस्य आवेश में मंत्री से माफी मंगवाने की मांग करने लगे।

कमलनाथ के न आने पर नरोत्तम का तंज

कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ सदन में मौजूद नहीं रहे। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा- कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव हवा-हवाई रहा। कांग्रेस के मुख्य नेता कमलनाथ ही सदन से गायब रहे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button