ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस का वॉकआउट, परिवहन घोटाले की CBI जांच की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने परिवहन घोटाला और लोकायुक्त छापों के बाद चर्चा में आए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े मामलों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस सदस्यों ने सरकार की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए वॉकआउट किया।

नाकों और चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया

विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य कांग्रेस विधायकों ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से परिवहन नाकों और चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। सिंघार ने कहा कि इन नाकों पर वाहनों से अवैध वसूली की जाती रही है और सौरभ शर्मा ने इसी प्रक्रिया के जरिए अपार संपत्ति अर्जित की।

लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापे

लोकायुक्त छापों और आयकर विभाग की जांच में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ। एक वाहन से करोड़ों रुपए का सोना और नकदी बरामद हुई। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार मामले की सही जांच नहीं करवा रही और इसे दबाने की कोशिश हो रही है। देखें वीडियो…

कांग्रेस ने सरकार पर लगाए आरोप

इस मामले में जब सरकार ने जवाब दिया, तो कांग्रेस के कई विधायकों ने एक साथ विरोध जताया और कहा कि जांच में लीपापोती हो रही है। विपक्षी विधायकों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाई जाए। सरकार से संतोषजनक जवाब न मिलने पर कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का कहना है कि अगर सरकार पारदर्शी जांच नहीं कराएगी, तो वे इस मुद्दे को आगे भी उठाते रहेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button