ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Mp Update मणिपुर में फंसे एमपी के विद्यार्थियों और नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू, 50 लोगों को फ्लाइट के जरिए इंफाल से गुवाहाटी फिर दिल्ली लाया जाएगा, कल से होगी वापसी

भोपाल। मणिपुर में हिंसा के चलते वहां फंसे एमपी के विद्यार्थियों और अन्य लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। सीएम ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश सरकार मणिपुर से अपने सभी विद्यार्थी बेटे-बेटियों और नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए कटिबद्ध हैं। चौहान के अनुसार मणिपुर में फंसे फिलहाल 50 विद्यार्थियों व नागरिकों को वापस लाने की व्यवस्था की गई है। कल सुबह इन्हें फ्लाइट से इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा और वहां से दिल्ली पहुंचाया जाएगा।

एमपी भवन में की गई रहने और ठहरने की व्यवस्था

सीएम के अनुसार दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में इन सभी के रुकने एवं खाने की व्यवस्था कर ली  गई है। दिल्ली आने के बाद सभी विद्यार्थियों व नागरिकों को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से लाया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के विद्यार्थियों के अलावा कई अन्य लोगों के वहां फंसे होने की जानकारी आने के बाद सीएम शिवराज ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर चर्चा की थी। उनके अलावा प्रदेश के गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा ने मणिपुर के गृह सचिव और एमपी के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वहां के डीजीपी से बात की थी। सुबह प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दावा किया था कि मणिपुर में फंसे हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को सकुशल निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें – कर्नाटक के सियासी नाटक का एमपी में असर, पवनपुत्र की शरण में जाएंगे बजरंगी, कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए करेंगे हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ, कांग्रेसी भी पढ़ेंगे सुंदर कांड 

ये भी पढ़ें – मणिपुर हिंसा : खंडवा के 4 छात्र फंसे, बोले- कैंपस के बाहर हो रही गोलीबारी, हमें यहां से निकाल लो

संबंधित खबरें...

Back to top button