ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने शमी को लिखा पत्र, कहा- बेटी के होली खेलने पर डरने की जरूरत नहीं, मौलाना रजवी के बयान पर जताया विरोध

भोपाल। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर बरेली (उत्तर प्रदेश) के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी द्वारा उठाए गए आपत्तिजनक बयान पर मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि मौलाना का बयान न केवल असंवेदनशील है बल्कि समाज को बांटने की कोशिश है। इसके साथ ही, सारंग ने मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर उनका समर्थन किया और कहा कि शमी और उनकी बेटी को किसी भी तरह की धमकी से डरने की जरूरत नहीं है।

मौलाना रजवी का विवादित बयान

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दो दिन पहले मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने को लेकर बयान दिया था। उनका कहना था कि शमी की बेटी का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है। रजवी ने यह भी कहा कि अगर शमी की बेटी नासमझी में होली खेलती है तो यह गुनाह नहीं है, लेकिन यदि वह समझदारी से रंग खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ है। रजवी ने शमी से अपील की थी कि वह अपनी बेटी को इस तरह के कार्यों से बचाएं, क्योंकि मुसलमानों के लिए होली खेलना गलत माना जाता है।

खेल मंत्री का पलटवार

विश्वास सारंग ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान आपत्तिजनक और निंदनीय है। हमारे देश में किसी को भी अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का पालन करने का अधिकार है। अगर मोहम्मद शमी की बेटी होली खेलती है, तो इससे कट्टरपंथियों को परेशानी क्यों होनी चाहिए?  सारंग ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति सभी धर्मों का सम्मान करती है, और सरकार किसी भी कट्टरपंथी धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगी।

सरकार का समर्थन

सारंग ने आगे कहा कि मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार उन्हें पूरा संरक्षण देगी। हमने शमी को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि वे किसी भी धमकी से डरें नहीं। यह देश सबका है, और हर किसी को अपनी संस्कृति और पर्व मनाने का अधिकार है।”

प्रियंका गांधी और विपक्ष पर हमला

सारंग ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जब एक छोटी बच्ची को धमकी दी जा रही है, तो प्रियंका गांधी कहां हैं? जो खुद ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देती थीं, अब चुप क्यों हैं? कांग्रेस और विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कब तक करेंगे?

कट्टरपंथियों के खिलाफ चेतावनी

सारंग ने चेतावनी दी कि कट्टरपंथियों को अब और सहन नहीं किया जाएगा। अगर कोई किसी की स्वतंत्रता पर रोक लगाने की कोशिश करेगा, तो सरकार सख्त कदम उठाएगी। हम भारतीय संस्कृति को कमजोर नहीं होने देंगे।

मौलाना रजवी का पुराना रुख

यह पहली बार नहीं है जब मौलाना रजवी ने मोहम्मद शमी को लेकर बयान दिया है। इससे पहले, उन्होंने शमी को रोजे के दौरान क्रिकेट खेलने और पानी पीने के लिए भी धमकियां दी थीं। रजवी का कहना था कि कुरान और वेदों में मातृभूमि का सम्मान किया गया है, और कोई भी व्यक्ति किसी के धार्मिक अधिकारों को नहीं रोक सकता।

ये भी पढ़ें- MP Budget Session : विधानसभा बजट सत्र का पांचवां दिन आज, इंदौर और मऊगंज की घटनाओं पर सरकार को घेर की सकता है विपक्ष

संबंधित खबरें...

Back to top button