भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर यह जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले जनवरी 2022 में उनका कोविड परीक्षण ‘पॉजिटिव’ आया था।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा- मेरा कोविड टेस्ट ‘पॉजिटिव’ आया है। मुझे पांच दिन आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय तक किसी से नहीं मिल पाऊंगा। क्षमा करें। आप सभी भी कोविड से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।”
ये भी पढ़ें- किरण चौधरी का विधायक पद से इस्तीफा, राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है BJP