
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल। भोपाल में तेज बारिश के चलते शुक्रवार रात भदभदा डैम के दो गेट खोले गए। वहीं, कलियासोत डैम का एक गेट खोला गया है। बड़ा तालाब लबालब हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इंदौर में भारी बारिश के कारण कई कॉलोनियों और घरों में पानी घुस गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिप्रा के घाट पर मंदिर डूब गए हैं।
हलाली डैम के दो गेट खोले
विदिशा जिले में स्थित सम्राट अशोक सागर बांध (हलाली डैम) में बारिश का पानी अधिक मात्रा में आने चलते आज बांध के दो गेट खोल कर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। कार्यपालन यंत्री रमेश चौहान ने बताया कि बांध के केचमेंट एरिया में लगातार वर्षा होने से बांध में जल की आवक बनी हुई है। बांध का लेवल 459.61 मीटर है। बांध में 99 प्रतिशत जल भराव हो गया है। नागरिकों से हलाली नदी, बेस नदी और बेतवा नदी के तटीय दोनों किनारों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।
बरगी डैम के 9 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी
जबलपुर के बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश की वजह से उसके चार और गेट खोले गए हैं। बरगी डैम के कुल 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है।
सीजन में 7वीं बार तवा डैम के गेट खोले
नर्मदापुरम में शुक्रवार रात को तवा डैम के 3 गेट करीब 5-5 फीट तक खोले गए। तीनों गेट से 25458 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। बता दें कि, सीजन में 7वीं बार तवा डैम के गेट खोले गए हैं।
25 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट – IMD के अनुसार, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर और सागर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
यहां तेज बारिश का अलर्ट
भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और बालाघाट में भी तेज बारिश का अलर्ट।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
26-27 अगस्त को इन जिलों में IMD का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट – मौसम विभाग के अनुसार, अलीरजापुर, झाबुआ, धार, बड़वानी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
यहां तेज बारिश का अलर्ट
नीमच, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, रायसेन, छिंदवाड़ा, मैहर में भी तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।